नमस्कार दोस्तों अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं और वह आपको धोखा दे रहा है या फिर उसके प्यार को लेकर आप उदास हैं तो आप सभी का स्वागत है। आज के हमारे द्वारा लिखे गए इस लव सैड शायरी लेख 2 लाइन में। इस लेख में हमने प्यार, मोहब्बत, इश्क में होने वाले दुःख दर्द के हिसाब से Love Sad Shayari लिखी है। यह Love Sad 😢😭 Shayari 2 line होने वाली है। आज के समय में छोटी 2 लाइन शायरी ही ज्यादा पसंद की जाती है।
अगर आप भी शायरी पढ़ने के शौकीन हैं और आप भी किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो मुझे लगता है कि आपको अपना बिना समय गवाएं यह लेख पढ़ना शुरू कर देना चाहिए। यह लेख प्यार में उदास रहने वाले सभी आशिकों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा। मुझे लगता है कि आप भी प्यार में बहुत ज्यादा मजनू हो।
लिखते हम हमेशा उन्ही के लिए है,जिन्होंने कभी हमे पढ़ा ही नहीं।
मेरा इश्क तुम्हें धोखा ना लगे
इसलिए तुम्हें छुआ तक नहीं...
समझा दों तुम अपनी इन यादों कों
यह बिना बुलाये रोज मेरे पास आती है।
अगर तुम ही रूठ जाओगे तो
हमसे हमारी जिंदगी रूठ जाएगी।
यार तुम को में भूल भी नहीं सकता।
मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत हो तुम। 💔
कभी वह शख्स हमारे पास था।हमारे लिए बहुत खास था।अब किसी और के साथ है।
तुम बदल गए
हम संभल गए बात ख़त्म....!! 🩶💔
ऐसा लगता है जैसे अब
वह हमसे दूर जाने लगी है। 💔
मुझे किसी से शिकायत नहीं,गलती मेरी ही है की मेने तुझ से प्यार किया।
सीने मे जो दब गए हैं....वो
जज़्बात क्या कहें...!
खुद ही समझ लीजिए...हर बात
क्या कहें....!!
मुझसे दूर रहे कर वो खुश रहता है।
उसे खुश रहने दो, यह मेरा दिल कहता है।
वो मुझे नहीं चाहती तो क्या हुआ।मैं तो दिल से उसे ही चाहता हु।
ना मेरा दिल बुरा था ना
उसमे कोई बुराई थी।
यह तो किस्मत का खेल है
मोहब्बत में ही जुदाई थी।
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
तुम्हारे बिन अधूरे हम रहेंगे।
अगर तुम छोड़ कर चले जाओगे तो
हम दिल की बात किस से कहेंगे।
मैंने भी क्या खूब मोहब्बत से बदला लिया।कागज पर लिखा मोहब्बत और पानी में बहा दिया।
सुना है हर बात का जवाब रखते हो तुम,,,,🥀🖤
हम से सच्ची मोहब्बत है या फिर time pass करते हो तुम।
कैसे छोड़ दें ताल्लुक रखना उनसे,
बहोत याद आने लगे हैं वो
इल्जाम बेवजह उसे भी क्यों दु ।🖤गुनाह मोहब्बत करने का हमने भी तो किया था।
मैं कैसे खुद को संभाल रहा हूं।
उसके आने का वहम फिर से पाल रहा हूं ।
कौन कहता है
मोहब्बत आसान है
एक बार कर के देखो।
काश हम उनका इस दुनिया मेंइंतजार नहीं करते।खास की हम उनसे प्यार ही नहीं करते।
हम दिल पर हाथ रख लेते है।
जब यह दिल तुम्हे याद करता है।
जब भी तुम्हारी याद आती है।
हम तुम्हारे दिए दर्द हो याद कर लेते है।
हम भी इन फूलों की तरह कितने बेबस हैं की किसी ने हमें भी तोड़कर फेंक दिया।
इज्जत और भरोसें के बिना,
इश्क का कोई वजूद नहीं होता !
दिल की बात जिस से करनी थी
उसको नींद बहुत प्यारी थी
💔🥺💔🥺
दुआ मांगी थी उसके लिएपर दुआ में उसे ही मांगना भूल गया।
कभी कभी
छोड़ देना भी बेहतर होता है।
साथ रहने में भी दर्द होता है।
अजनबी बनकर आए थी
दिल को अपना बना कर ले गई।
तुम्हारे बाग मे गुलाब खिल गया मुबारक़ होहमारे बाग का गुलाब छीन गया।
वो पहली मोहब्बत थी हमारी।
और आखिरी मोहब्बत भी वहीं है।
जिसने हमे अंदर से बुरी तरह तोड़ा है।
हमारी तरफ वो अब कम देखते हैं।
लगता है अब वह किसी और को देखते है।
तुम ज़ब आओगी मुझे खोया हुआ पाओगी।
मुझे पता है कि तुम एक दिन जरूर आओगी।
उससे बिछड़ के बाद मुझको ये मालूम हुआ है,
की उस शख्स को हम अपनी जिंदगी बना चुके थे।
टूट चूका हूँ बिखरना बांकी है,
तेरे दूर जाने के बाद अब सिर्फ मरना बाकी है।
किसके समझ आया है भला यह इश्क नाम का रोग
उलझ उलझ के रह गए, सुलझे सुलझे लोग। 🩶✨
तु मुझे गुनाहगार साबित करने की कोशिश ना उठा
तू बस इतना बता दे क्या क्या कबुल करना है l
वों जताता बहुत था लेकिन निभाना भूल गया
अपना तो कहता था मगर मुझें अपनाना भूल गया...!!
पढ़ाई करने की उम्र में हम मोहब्बत करना सिख गए।
कमाई करने की उम्र में हम मोहब्बत के दर्द को सहना सिख रहे।
कुछ लोग जमीन के लिए लड़ते है
और कुछ लोग पैसों के लिए
एक हम है कि तुझसे तुझे पाने के लिए लड़ रहे है।
कागजों पे उतार देते है, तकलीफ सारी
इन मोहब्बत की तकलीफों ने ही तो हमे शायर बनाया है।
तुम्हे पा लेते तो यह किस्सा खत्म हो जाता पर.....
अब तुझे खोया हैं हमने तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी...!!
मुझे लगता है कि अगर आप भी अपनी प्रेमिका के सच्चे प्रेमी हो और आपकी प्रेमिका भी आपको धोखा दे रही है तो हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पढ़ कर आपको संतुष्टि मिली होगी। आपको यह लेख पसंद भी आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस प्रकार के हमारे द्वारा लिखे गए इस Shayari999.in मंच के अन्य लेख भी पढ़ सकते हो। यह लेख हम बहुत ज्यादा मेहनत से लिखते है इस वजह से हम आपसे एक विनती करना चाहते हैं कि आपके जो भी दोस्त हैं आपको इस लेख को उनके साथ अवश्य शेयर करना चाहिए।
Love Sad Shayari क्या है?
लव Sad 😢 शायरी वह शायरी है जो आपको अपने प्यार के दर्द को महसूस कराती है। इन्हें पढ़ने से आपका मन हल्का हो जाता है। अगर आपने भी किसी से सच्चा प्रेम किया है और उस ने आपको धोखा दिया है तो आपको भी बहुत दुःख दर्द हुआ होगा। उस दुःख दर्द को आप इन शायरियों में पढ़ सकते हो। जिस की मोहब्बत अधूरी रहती है वह अधूरी मोहब्बत शायरी पढ़ते है।
यह भी पढ़े: