Best 140+ खतरनाक बेवफाई शायरी | Bewafa shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों मुझे पता है कि आप भी बेवफाओं के द्वारा दिए गए दर्द से तड़प रहे हो। यही दर्द आपको इस दर्द भरी बेवफा शायरी लेख में लेकर आया है। जब हम किसी शख्स से सच्चा इश्क करते हैं और वह शख्स हमें धोखा दे देता है तो हमें बहुत दुःख होता है। हमें दुःख दर्द तो होता है और यही दुःख दर्द हमें Bewafa Shayari पढ़ने पर मजबूर करता है यही दर्द हमें बेवफा शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के लिए मजबूर करता है। किसी को बेवफा शायरी खूबसूरत लगती है तो वह खूबसूरत बेवफा शायरी की तलाश करता है। 

बेवफाओं ने बहुत से लोगों का दिल भी तोड़ा है जिसका भी दिल मोहब्बत में टूटा है वह शख्स दिल टूटने वाली बेवफा शायरी को पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद करता है। अगर आपको भी खतरनाक बेवफाई शायरी पढ़नी है तो आप हमारे इस लेख में लगभग सभी प्रकार की बेवफाओं पर लिखी गई बेवफाई शायरी पढ़ सकते हो।

खतरनाक बेवफाई शायरी

Bewafa shayari in Hindi



सिर्फ तुम खुश रहो 
 हम अकेले ही खुश है। 

Bewafa shayari in Hindi



दिल में बसे हो तो...
ख़्याल रखना........!!!
वक़्त मिले तो......
ज़रूर याद रखना....!!!!

खतरनाक बेवफाई शायरी



तुम बेवफा ना लगते, 
फिर क्यों तुमने बेवफाई कर ली। 

Bewafa shayari in Hindi



💔
तुम्हारी कुछ बाते रुला देती है… .
तुम्हारी बेवफाई हमें दर्द देती है।  


Bewafa shayari in Hindi



प्यार का सागर है ये गहरा,
जिसमें डूबाकर उस बेवफा ने तोड़ दिया ये दिल मेरा।

Bewafa shayari in Hindi



जिन्हे हम बहुत चाहते है 
वह कुछ समय बाद किसी और को चाहने लगते हैं।🥲💔


खतरनाक बेवफाई शायरी



धोखा एक इंसान देता है और,
नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..
💔🥺💔🥺

हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया, 
तू बेवफा ने इस न रोने वाले शख्स को भी रुला दिया।  

ladki bewafa shayari


वो जो आया था ज़िंदगी में आस बनकर
वह बेवफा बन कर जा रहा है। 

मैंने पूरी जिंदगी सोच ली थी तुम्हारे साथ में
पर सोचा न था कि तुम बेवफा हो जाओगी। 

Teri hasrat ki kya baat karni
Teri chahat bhi ab Mita di hai

जिनसे कभी ख़फ़ा तक न होते थे हम
आज वह हमे बेवफा कहते है। 

"तुम कोन हो"
फिर एक दिन उसने हमसे यह बोल कर छोड़ दिया। 💔

तकलीफ देता है 
तेरा हर एक बदला हुआ लेहजा। 
दर्द देती है तेरी यह बेवफाई। 

कभी कभी जब 
पुरानी यादों 
याद आती है 
तो कसम से दम घुटने 
लग जाता 
इतनी तो मोहब्बत  नहीं 
की आप ने 
जितना दर्द देकर 
चले गऐ हो तुम ....🥀

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 line


बदल जाती हैं ज़िन्दगी की सचाई उस समय
जब हमारे बेहिसाब प्यार करने के बाद भी बेवफाई कर जाए। 

bewafa dhokebaaz shayari



जो साथ होकर भी साथ ना हो
वह लोग बेवफा होते है। 


किस तरह से बिखरा हुआ मैं
बेवफाई तुमने की और दर्द से तड़प रहा हूं मैं। 


यकीन मानों मुहब्बत बहुत खूबसूरत है,
बस इन बेवफाओं ने बदनाम कर रखा है। 

bewafa dhokebaaz shayari


हम तो तुझे अपना मानते थे। पर
तुम बेवफा हो सब जानते है। 

bewafa dhokebaaz shayari



यह दुनिया है 
यहां प्यार करने वालो को धोखा मिलता है।  

साथ भी अकेला,राह भी अकेली
कैसी है यह मोहब्बत की पहेली.....

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी


कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो तुझसे प्यार कर बैठी। 
बिना तुम्हे जाने ही यह तुम्हे अपना बना बैठी। 
ब्रेकअप तो होना ही था क्योंकि कसूर तुम्हारा नहीं हमारा ही था। 

एक मनपसंद शख्स.. 
हर दर्द की दवा होती है....
जब वह शख्स छोड़ कर चला जाता है तो दुनिया की कोई दवा काम नहीं आती है। 

धोखा bewafa शायरी


अब निकल आया हूं मैं इश्क मोहब्बत से 
यह मेरी आखिरी शरारत थी🥀🥺💯


राज़ अपने दिल के बारी-बारी खोलते हैं,,🥀
हम मोहब्बत के दर्द से गुजरे हुए आशिक है 
हर बात शायरी के जरिए बोलते है। 

Bewafa dard bhari shayari


किसी से नफरत नहीं करता। 
पर किसी से मोहब्बत आज भी करता हु।  

हम उन्हें वफादार समझते थे। 
पर वो बेवफा हो गए। 

क्या पता दिल जी रहा है,या मर रहा है। 
तुम्हारी बेवफाई के बाद तो यह दिल मोहब्बत के नाम से भी डर रहा है। 

ख़त्म कर दी थी हमने अपनी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर
तुम्हारे छोड़ जाने के बाद हम दुख के साथ जिंदगी बिता रहे है।

 Sad dard bewafa shayari



तुम बदल गए। 
तुम धोखे बाज नहीं थे लेकिन धोखा देने लगे हो। 

वफा की बातें नहीं होती इस दौर में जनाब...
यह दुनिया नहीं यह बेवफाओं का मेला है। 

हो गई है अब तो हमे मोहब्बत 
के नाम से नफरत........ 
हमने भी की थी मोहब्बत दर्द के सिवा कुछ मिला ही नहीं। 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली



काफी समझदार थी वो,
फिर भी क्यों बेवफा हो गई। 


यह हसीन अदाओं वाले 
बेवफा होते हैं। 


तेरी झूठी मोहब्बत में इतना दम था कि मैं तुझे बेवफा भी न कह सका। 


हम बेवफा है चलो मान लिया
तुम खुद को वफादार साबित करके दिखा दो। 

Dard bhari dhoka bewafa shayari


चलो छोड़ो जाने दो इन बातों को
तुम बेवफा हो हमने मान लिया। 

तू किसी और की हो गई
मेरी आँखों के सामने। 
तू बेवफा है यह भी मान ले।  

मैं कैसे मान लूँ मुहब्बत थी
अगर थी तो छोड़ के क्यों गए

ये कच्ची उम्र के प्यार भी,,
बड़े गहरे जख्म देते है।  

एक बात समझ में नहीं आती। 
सच्चे प्यार करने वाले लड़के को 
 लड़की क्यों छोड़ कर चली है जाती। 

खूबसूरत बेवफा शायरी


और एक बेवफा ने
हमारे दिल पर कब्जा कर लिया। 


कभी तो समझ में आएगा
तुम्हें मेरा दर्द..............
तुम्हें भी समझ आएगा कि हमारे आंखों के आंसू झूठे नहीं है। 


🖤प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता। 
सच्चे प्यार करने वाले द्वारा किसी का दिल दुखाया नहीं जाता। 

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

प्यार में धोखा बेवफा शायरी



जितना मुश्किल किसी को पाना होता है
उस से कई ज्यादा मुश्किल किसी को भुलाना होता है
💔💔

दिमाग अक्सर मुझसे कहता हैं
तू उसे भूल क्यू नही जाती......
पर दिल मुझसे यह कहता है कि अगर तू उसे भूल गया तो मैं धड़कना छोड़ दूंगा। 

ईश्क़ की बाजी हम भी हार बैठे थे,
वह बेवफा बेवफाई कर बैठी है। 

वो पहली बेवफा मौहब्बत है जनाब… 
इतनी आसानी से कैसे भूला सकते हैं उसको हम। 

जबरदस्त बेवफाई शायरी

Bewafa shayari



बेवफाओं की गलती नहीं है। 
यह तो मेरे दिल की गलती है कि इसको प्यार ही उसी से होता है
जो बेवफा हो। 

चले गए तुम लेकिन मुर्शद तुम्हे भुलाया नही हमने…
बेवफा तुम थे लेकिन कभी बताया नहीं किसी को हमने।

मैं हमेशा समझाता हूं....
लोगों को की कोई बात
नही ignore करो.....
कोई बात नहीं 
move on करो..
पर मैं हमेशा खुद को 
समझाने में नकाम रहता हूं......

कुछ कह नहीं रहे ,
कुछ सुन नहीं रहे ,
एसा क्यो लग रहा मुझे...
के अब तुम हमारे नहीं रहे 


बेवफा शायरी पढ़ते समय दर्द महसूस तो होता है तभी हमें पता चलता है की शायरियों में कितना दम है। अगर आपको भी हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की बेवफाओं पर बेवफा शायरी पढ़ते समय दर्द दुःख महसूस हुआ है तो हमारा इस Bewafa लिखने का उद्देश्य पूर्ण हुआ। हम आपसे आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख में Bewafai Shayari आपको पसंद आई होगी। अक्सर यह बेवफा दिल टूटने वाली शायरी उन लोगों को अधिक पसंद आती है जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। यह शायरियां पढ़ना भी वही लोग पसंद करते हैं जिनका सच में दिल टूटा है। 

एक बात तो यह भी सच है कि जिनका दिल दुखता है वही लिखता है। हमें भी प्यार में धोखा मिला है इस वजह से हमने यह लेख लिखा है। अगर आपको भी धोखा मिला है तो आपको कुछ दर्द बेवफा शायरी लिखनी चाहिए आप कमेंट बॉक्स में शायरियां लिख सकते हो। 

यह भी पढ़े :-

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने