इश्क शायरी दो लाइन | Ishq Shayari in Hindi

इश्क एक ऐसा जज़्बा है जो बिना बुलाए ही आ जाता है। यह नहीं पूछता कि कब, कहाँ, और किससे हो जाए। सच्चा इश्क जब होता है, तो उसकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलने लगती है। इस लेख में हमने इश्क की दीवानगी से भरी कुछ ख़ास Ishq Shayari साझा की हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी। ये शायरियाँ उन लम्हों से निकली हैं, जो हमने खुद इश्क में जिए हैं। इश्क का हर एहसास, हर खुशी, हर दर्द, और हर आंसू इन शायरियों में समाया हुआ है।

इस लेख में हमने रोमांटिक इश्क शायरी, इश्क शायरी दो लाइन, Ishq shayari on life भी शामिल की हैं, जो उन लोगों के दिल को छूएंगी, जो इश्क में रोमांस के दीवाने हैं। आज के दौर में ज्यादातर लोग इश्क की शायरियाँ पढ़ना पसंद करते हैं और उन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक स्टोरीज़ में शेयर करते हैं। मुझे यकीन है कि आप भी इश्क के उस एहसास से गुज़रे होंगे, जो आपको इस लेख तक लेकर आया है।

मेरी कोशिश रही है कि ये शायरियाँ आपके दिल को छू जाएँ और आपको वो सारे एहसास दोबारा जीने का मौका दें, जो इश्क के साथ जुड़े होते हैं। उम्मीद है कि ये शायरियाँ आपको पसंद आएंगी और आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे। 

इश्क शायरी दो लाइन


बंदिशो से घिरा इश्क़ मेरा 
जिससे छिपाया है उसी को दिल से चाहा है। 



शायरी उसी के लबों पर सजती है,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।

कलम पूछती है, क्या लिखूँ?
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
या तुझे खुदा लिखूँ…

Ishq shayari Hindi



इश्क़ खूबसूरत है, कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं।

अगर तू बन जाए दवा इश्क़ की,
तो मैं बीमार होने को तैयार हूँ।


हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या-क्या बना दिया,
जब कुछ न बन सके, तो तमाशा बना दिया।
तुम्हारी मोहब्बत ने हमें खुद से दूर कर दिया,
और बिना तुम्हारे, हमें अधूरा बना दिया।


 रोमांटिक इश्क शायरी



बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो, वो रुलाता है।

वो अच्छे हैं तो बेहतर,
बुरे हैं तो भी कुबूल।
इश्क़ में ऐब-ओ-हुनर नहीं देखे जाते।

वो पूछते हैं, हमें क्या हुआ है,
अब कैसे कहें, उनसे इश्क़ हुआ है।

तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है, इसकी दवा बिकती नहीं।

मैं चाहता था, कोई हादसा हो,
और फिर इश्क़ हो गया मुझे।

Ishq Shayari in Hindi


मजबूरी तुम्हारी थी,
अकेली मैं रह गई।
इश्क़ पूरा करके भी,
अधूरी मैं रह गई।

मैंने उनसे थोड़ा इश्क़ माँगा,
उन्होंने चाय बनाकर सामने रख दी।

जुड़े दो तो इक हो जाए,
घटे तो शून्य।
बस इतना हिसाब आता है, इश्क़ में हमें।

तो फिर कहो, तुम्हें इश्क़ है हमसे,
हम तुम्हें निहारेंगे नज़र थकने तक।

Ishq shayari on life


अल्फाज़ों में तुम इश्क़ बरसाने लगे हो,
लगता है, अंजाम से गुमनाम होने लगे हो।

ताउम्र जलते रहे धीमी आँच पर,
इसलिए चाय और इश्क़ मशहूर हुए।

माना, इश्क़ से बड़ा कोई रोग नहीं,
लेकिन इश्क़ से बेहतर कोई मरहम भी नहीं।

इश्क़ में सब कुछ कुबूल,
चाहे दर्द दे या सुकून।

इश्क़ को हसीन बताने वालों,
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई है।

वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुझसे,
कोई बताओ उसे, सिरफिरी हूँ मैं।

इसी खूबसूरत नाम ने ही,
बर्बाद कर रखा है, वरना,
इश्क़ के पहले ज़ख़्मी ही कौन था।

एक चेहरे पर सिमट कर रह गए जो लड़के,
इश्क़ में सबसे पहले उन्हें ही छोड़ा गया।

Ishq shayari Hindi



वो मेरा इश्क है, मोहब्बत है, इबादत है…
छोड़ना चाहती हूँ, पर छूटता नहीं।

सुदामा सा है मेरा इश्क,
न कुछ कहता है, न कुछ मांगता है।

जो उम्र भर ना मिल सके,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।

गुनाह समझो या इश्क,
जो भी था, बस एक ही था।

इश्क चंद मिनटों का है,
बाकी तो खुमारी है।

किसी को खोकर भी उसी को चाहना इश्क है।

मेरी शायरी को छू के चले जाते हो,
रुक गए तो मरीजे इश्क हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें :-
प्यार भरी शायरी


जो कभी पूरा हुआ ही नहीं...!!
उसे दुनिया इश्क कहती है। 


Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने