New 130+ जिंदगी की दर्द भरी शायरी | Zindagi ki dard bhari Shayari 2 line Status

हमें तो अपनी जिंदगी ने आज तक दर्द दिया और दर्द के सिवा कुछ भी नहीं दिया। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है। आपकी जिंदगी भी दर्द दुःख से भरी हुई है। तो हम आपका इस लेख में तहे दिल से स्वागत करते है। आप खोजते हुए दर्द भरी जिंदगी शायरी लेख में पहुंच गए हो। हमें Zindagi ki dard bhari Shayari 2 line Status लिखने का बहुत ज्यादा अनुभव है। इस लिए हमारे द्वारा लिखी गई जिंदगी की दुःख दर्द भरी शायरियां बहुत ज्यादा बेहतरीन और अच्छी होती है। 

जिंदगी की दुख दर्द भरी शायरियां वही लिख पाता है जिसने अपनी जिंदगी में दर्द सहा हो। हमने इस लेख की शायरियां बड़े ही अनुभव से लिखी हैं। आप इन Zindagi ki Dard Bhari shayari in hindi को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो। आपको इस लेख में जिंदगी की दर्द शायरी फोटो Status भी दी गई है जिन्हें आप डाऊनलोड भी कर सकते हो। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Zindagi ki dard bhari Shayari



अख़बार सी हैं जिन्दगी,
रोज़ नई ख़बर..!!

कि हमें तुम यूं ना तड़पाया करो....
हे मेरी जिंदगी।  

हम खुद से बिछड़े हुये लोग हैं,
हमारा साथ तो अब हमारी जिंदगी भी नहीं देती है। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



हमारे दर्द पर भी, वह मुस्कुराते है। 
हमें वह कुछ इस तरह तड़पाते हैं। 

जिंदगी में कुछ मिले ना मिले 
दुःख दर्द जरूर मिलते है।  

कह देनें से मुश्किलें कम नहीं होती। 
मुश्किलें ना होती तो जिंदगी ही ना होती। 


जो दिल के अच्छे होते है 
अक्सर उनकी ही किस्मत खराब होती है
🖤🥺🥀✍️

बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ मैं कहता हूँ। 
उन्हें मेरी वही गई बातें बुरी लगती है क्योंकि मैं सच कहता हूं।

Zindagi ki dard bhari Shayari



होठों पर हसी और दिल मे गम है,
हमारी जिंदगी में दुःख दर्द है और दुःख दर्दों में हम है।  

दुनिया है सताती रहेगी
दुनिया को मजा ही इसी बात में आता है। 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line


कुछ उदास, कुछ दर्द, कुछ फ़रियाद,
यूं हमारी जिंदगी गुजर रही है इन सब के साथ। 

Zindagi ki dard bhari Shayari

 

चार दिन की जिंदगी है,
पर दर्द बहुत देती है। 

सीधी सादी जिंदगी चल रही थी हमारी। 
एक मोहतरमा आई और जिंदगी तबाह कर गई। 

मरम्मत चल रही है जिंदगी की जनाब
क्योंकि जख्म कुछ गहरे थे।

Zindagi ki dard bhari Shayari

 

जिंदगी उस मोड़ पे आ गयी.... 
आगे दुख पीछे दर्द बीच में जिंदगी। 

कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में...
यह दर्द ही हमे जिंदगी जीना सिखाते है। 

Awww.... कितनी 🤷🏻‍♀️ मस्त झंड 😒 जिंदगी हैं 
मेरी 🥹

सबसे दर्द भरी शायरी

Zindagi ki dard bhari Shayari



सारी जिंदगी की ख़्वाहिशे l
मिट्टी में मिल गई। 
वह छोड़कर मुझे चल गई। 

एक शख्स के खातिर हमने अपनी पूरी
जिंदगी बर्बाद कर डाली। 


आशिकों की जिंदगी में
हजारों दर्द होते है।

Zindagi ki dard bhari Shayari



ये जिंदगी अब कितना दर्द
देगी । दर्द देकर क्या हमारी जान लेगी। 

ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा दर्द..
अपनों के द्वारा धोखा देने पर होता है। 

कसमें खाई थी मैंने तेरे ख्वाब ना देखने की। 
पर जिंदगी जीने के लिए भी तुम्हारी यादों की जरूरत पड़ती है हमें। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



जो मोहब्बत सच्ची करता है। 
उसे जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है... 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste


आज जिंदगी मै कुछ चुपी छा गई.।।।
कारण वहीं है जिसे लोग मोहब्बत कहते है। 

मैं भूल गया अब उस शख्स को, अब वे याद नहीं है हमें.... 
यही झूठ हम अपने दिल से रोज बालते है। 😔💔🥺
Zindagi ki dard bhari Shayari


धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
जिंदगी दर्द देकर तड़पाती है। 

अब बस मेरी जिंदगी ही जानती है 
मैं कैसे खुद को संभाल रहा हूं..

गुज़री है ज़िंदगी दर्द की राहों में,
दर्द को ही भर लिया है हमने बाहों में।  
Zindagi ki dard bhari Shayari


कोई शख्स हम से मोहब्बत में जीत गया। 
ये साल भी आखिर बीत गया....

लगता है सुकून अगले मोड़ पर होंगा...
चल जिंदगी थोड़ा और चलते है...

जिंदगी की दर्द भरी शायरी status


पतंग सी हैं जिंदगी, 
डोर कटना तो इस के नसीब में लिखा है। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
तकलीफ देने के लिए ही आते है।  

जितने अपने थे, सब पराए थे
कहने को सिर्फ अपने थे वरना सब मतलब के लिए पास आए थे। 

तुम्हारी तस्वीरें रखी है फोन में ,
जब भी दुःखी होता हूं तो तस्वीर देख लेता हूं। 

दिल मेरा वह ले गया। 
दर्द जिंदगी भर के वो दे गया…

मेरी जिंदगी थी कुछ पल की.....
बाकी बची हुई जिंदगी है मुसीबतो की। 

Sad shayari जिंदगी की दर्द भरी शायरी


आई थी जिंदगी में एक लड़की दर्द बाटने,,,,
चली गयी अब,अपना दर्द भी मुझे देकर.....!

यूं ना छोड़ अपनी इस ज़िंदगी की किताब को खुला। 
लोग पन्ने फाड़ कर रद्दी में फेक देंगे। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



जीवन साथी तो हंसाने वाला चाहिए...
रूला तो ज़िंदगी भी रही है...!! 🙂🖤

अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब,
ये गुनाह हम ने एक बार किया। 

घाट का खामोश पत्थर हूं मैं....
मैने नदी के हजार नखरे देखे ....

जिस दिन जिंदगी के दर्द में उलझोगे 
उस दिन समझोगे। 

बहुत हो गई जिंदगी से शिकायते ए दिल 
मोहब्बत करने की गलती जिंदगी ने नहीं तूने ही तो की थी। 

जिंदगी कल भी कट रही थी और आगे भी कट जाएगी। 
मसला यह है कि दर्द में कट रही थी और दर्द में ही कट जाएगी। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



जिंदगी में कभी भी
किसी मतलबी से दोस्ती न करना। 


लोग ऐसे नहीं होते,
जैसे वो Status लगाते हैं...

Akelapan shayari जिंदगी की दर्द भरी शायरी


जिंदगी की बस यह हकीकत है
दर्द से शुरू और दर्द पर खत्म हो जाती है। 

मुस्कुराते हैं हम क्योंकि हमारी
जिंदगी में ग़म की कमी नहीं है। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



कुछ अधुरी ख्वाहिशों का
सिलसिला हैं ज़िंदगी...!!

छोटी सी जिंदगी है अपनी यारों, हर बात में खुश रहो,
यह कहने वाले भी जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःखी लोग है। 

कुबूल है जिंदगी का हर तोहफ़ा 
तोहफे में चाहे दर्द मुझे दे, लेकिन मेरे हिस्से की खुशियां उसे ही देना। 


वैसे तो जिंदगी में और भी गम है लेकिन 
सबसे बड़ा गम तेरे छोड़ जाने का है। 

बुरा हमे भी लगता है
दर्द हमे भी होता हैं। 
जब कोई हमें बिना कसूर के भरी महफिल में बुरा कहता है। 

Zindagi ki dard bhari Shayari



सब जगह दर्द ही दर्द है। 
अब कोई जगह बची ही नहीं जहां दर्द ना हो। 

इस दुनिया के इंसान कुछ ऐसे हैं कि 
ज़ख़्म देकर कहते हैं
खुश रहो.............
जान लेकर कहते है
जीते रहो ............

देखा है ज़िंदगी को
कुछ इतना करीब से,,,,
डर लगता है अब अपने नसीब से। 

हम इंसान थोड़े बुरे हैं....
क्यों कि हमने किसी का दिल दुखाने की 
अच्छाई नहीं सीखी......

हर कोई मुझे जिंदगी 
जीने का तरीका बताता है,
जब साथ निभाने की बारी आती है तो 
हर कोई दूर भाग जाता है। 

खुद से ही बातें करना सीख लीजिये जनाब,
एक समय के बाद खुद ही खुद के काम आना है। 

अब मुश्किल है कुछ भी कहना
जिंदगी के दर्द को सीख गए हैं हम सहना। 
जब भी अपने दर्द के बारे में कुछ सुनाता हूं। 
लोग कहते हैं तू चुप ही रहना। 

वो बचपन के दिन भी कितने कमाल होते थे,
एक खिलौने के टूट जाने पर भी घंटों रोया करते थे,
और आज जिंदगी रूठ गई है हमने 
फिर भी मुस्कुराते हैं!!


ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझ पर...🌝
या....🥀
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है.....💫


कुछ अपनी गलतियों पर
भी नजर रखिए जनाब....
यहां हर बार गलती सिर्फ दूसरों की नहीं होती।


यह भी पढ़े :

तो दोस्तो कैसी लगी आपको Life पर लिखी गई Life Dard Bhari Shayari मुझे आशा है कि आपको जरूर पसंद आई होगी। Shayari999.in मंच में प्रकाशित यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आपको इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। दर्द शायरी लिखना भी एक कला है जिसे एक कलाकार ही लिख सकता है। हमें यह कला अच्छे से आती है इसी लिए हम आपके लिए Zindagi ki dard bhari Shayari लिखते है। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने