New 120+ मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari

जमाना कुछ इस तरह बिगड़ा कि मतलबी होना तो लोगों की फितरत हो गई। आज की दुनिया में हमें जिस पर भी विश्वास होता है वह मतलबी ही निकलता है। यह पूरी दुनिया ही मतलबी है वह इस दुनिया में रहने वाले लोग भी मतलबी हैं जो भी इंसान हमसे रिश्ता बनाता है तो वह केवल मतलब के लिए ही बनाता है मुसीबत के समय कोई साथ देने नहीं आता है। इसी मतलबी दुनिया के ऊपर आज के इस लेख में हम मतलबी लोग शायरी, मतलबी लोग शायरी 2 लाइन, मतलबी लोग शायरी फोटो, Matlabi Log Shayari on life, लेकर आए हैं। इस लेख में आपको मतलबी दुनिया स्टेटस 2 लाइन भी दिए गए है। जिन्हें लोग अपने WhatsApp Status में लगाना पसंद करते है।

आपकी जिंदगी में भी मतलबी लोग जरूर आए होंगे इन्हीं मतलबी लोगों पर आप मतलबी लोग शायरी ढूंढते हुए इस लेख में आए हो। इस लेख में आप सभी फ्री में मतलबी लोग शायरी पढ़ सकते हो। आप अपना बिना समय गवाएं इस पोस्ट को पढ़ना आरंभ कर सकते हो। 

Matlabi Log Shayari | मतलबी लोग शायरी


लोगो का क्या हैं ये तो बस
जख्म पे सिर्फ नमक देगे...... 
इस दुनिया के लोग मतलबी हैं। 
मतलब निकल जाने के बाद यह मतलबी लोग तो पराया कह देते हैं। 

अपनापन अब रास नही आता क्युकी
इस दुनिया में सब मतलबी जो है। 

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



बिना मतलब के इस Duniya में
कोई किसी का भला नहीं करता । 

हमने छोड़ दिए वो लोग..
जो मतलब के लिए अपने थे। 


सच्चे log वो जगह दिल मे नही बना पाते
जितना मतलबी और चापलूस लोग बना लेते
हैं...

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



हमें तो मतलब है सिर्फ "तुमसे",
तुम मतलबी हो हमे कोई सर्फ नहीं पड़ता। 

इस दुनिया में मतलबी लोग है जनाब
हर एक बात का मतलब हज़ार निकालते हैं...!

अनजान हु मैं इस दुनिया के दिखाओ से
मतलब को प्यार समझ लेता हूं 🥺

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



जानें वह कैसे लोग थे। 
जो सिर्फ मतलब के लिए अपने थे। 

चीख कर दर्द बताऊँ, और  
मज़ाक़ बन जाऊँ,
मतलब कि दुनिया है या फिर में भी मतलबी बन जाऊं।

Matlabi log shayari 2 lines | मतलबी लोग शायरी 2 लाइन


ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं हमे 
अब इस दुनिया के मतलबी लोगो से दूर रहने लगे है हम। 

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



मुझे जमाना पे विश्वास नहीं है। 
जमाना बड़ा मतलबी जो है। 

हम तो हसमुख थे हमें भी रुला दिया। 
खुद मतलबी बनकर हमें भी मतलबी बना दिया,


यह दुनिया कुछ ऐसी है जनाब 
अपना जायेगा नही और मतलबी 
ठहरेगा नही..!! 

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



मुझे जो भी मिले सब मतलबी मिले....!
क्या इस दुनिया में सब मतलबी ही रहते है। 

Matlabi log shayari in hindi 2 line


कौन कहता है हमने दिल लगया......
इस मतलबी दुनिया से दिल लगाना मतलब दिल पर पत्थर रखना। 

कभी भी किसी पर आँख बंद करके 
भरोसा ना करें, यह दुनिया बहुत मतलबी है। 

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



मेरी एक अच्छी आदत है की मैं
मतलबी लोगो को मुंह नहीं लगाता। 

अलविदा सभी 
मतलबी लोगो को

एक भी काम का न निकला 
और गिनती के हजारों दोस्त है। 

Matlabi log shayari on life

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



मतलबी दुनिया के लोग 
बिना मतलब के तो यह बात भी नहीं करते। 

इस मतलबी दुनिया में सिर्फ एक पान वाला ही हैं 
जो पूछ कर चुना लगाता है 🤗🤗

आग लगा दो इस मतलबी जमाने में 
मुझे संभालने के लिय शराब पड़ी है बड़े पैमाने में

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



मतलबी सी इस दुनिया में
जो भी मिला सिर्फ मतलबी ही मिला। 

इस दोगली दुनियां में मुझे वो मतलबी लोग मिले। 
जो सिर्फ मतलब के लिए ही मेरी जिंदगी में आए थे। 


तुम मतलबी हो यह हम जान चुके हैं। 
अब तू किसके साथ है इस बात से हमे कोई मतलब नहीं

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



इस दुनिया में थोड़ा संभल 
कर रहा करो मेरे दोस्त...
मतलबी लोग कदम-कदम पर मिलते हैं। 

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line


इस मतलब की दुनिया में कोई भी किसी का भी नहीं होता,
बारिश निकल जाने के बाद तो छाता भी बोझ लगने लगता है। 

बहुत करीब से गुजरा हूँ मै इस जमाने के...!!
ये कल भी बड़े मतलबी थी ये आज भी बड़े मतलबी है...!

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



आज तो मेरे दिल ने भी मुझसे कह दिया। 
मत कोशिश करो, इन मतलबी लोगों को अपना बनाने की। 

बहुत खामोश हो कर हम यूं देखते हैं तुम्हें.. 
तुम शक्ल से मतलबी तो नहीं दिखते। 

ज़िंदगी, ज़माना, इश्क़ और लोग..
सबके सब मतलबी है। 

मतलबी लोग शायरी 2 लाइन | Matlabi Log Shayari



तुम बदल गए 
हम संभल गए बात ख़त्म....!! 🩶💔

दिल भर सा गया है इस मतलबी Duniya से जनाब.
लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ पास आ गया है.🥀

इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
जिस पर भरोसा होता है वह ही मतलबी होता है।  

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,
दिल से मतलबी लोगों को निकाल दिया। 


मतलबी लोग शायरी फोटो | Matlabi log shayari photo


“पता है तकलीफ़ कब होती है? 
जब हम जिस पर विश्वास करते हैं वह मतलबी निकल जाए। 

लोगों से मतलब रखना छोड़ चुका हूँ,
सबके सब मतलबी लोग है इन मतलबी लोगो से दूर आ चुका हूं। 

यादों का मतलब उससे क्यों पूछते हो जो सिर्फ मतलब के लिए याद करते है। 
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।😢

इस मतलबी दौर में ये मासूमियत बहुत महंगी पड़ रही है,
कोई भी आता है और फायदा उठा कर चला जाता है। 💫💯🖤

कि अब तो कुछ रिश्ते भी मतलब से ही चल रहे है.......!!
जिस दिन मतलबी निकल जाएगा रिश्ते भी टूट जाएंगे। 

आज कल तो प्रेम का भी मतलब निकालने लगे है लोग। 
लगता है जमाना बड़ा मतलबी हो गया है। 

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी



जिस पर भरोसा था
मतलबी हर यार निकला,
झूठा मेरा प्यार निकला,

हमने कुछ ऐसा किया कि
जला दिए हमने वो दिल 
जिसमे मतलबी लोग बसा थे.....!!

बेमतलब की बाते तुम हमसे मत किया करो 
हम बहोत मतलबी है जनाब

मतलब की बातें तो सबसे 
हो जाती हैं.......
जो मुसीबत के समय साथ दे बस वही सच्चा दोस्त होता है। 

आप जिंदगी में अपने हिसाब से चलिए। 
इस जमाने का अपना एक वसूल है। 
अपना जाएगा नहीं और मतलबी ठहरेगा नहीं..!!☘️🖤


मतलबी लोग शायरी स्टेटस


इस मतलबी दुनिया की तुम एक बात हमेशा याद रखना। 
इस मतलबी दुनिया में , बस सब लोग अपना होने का ढोंग रचते है।।
साथ कोई नही निभाता।।

मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं। 
ये जिंदगी बहुत महंगी है यारों,
इसे मतलबी लोगों पर बर्बाद ना करे।

ये मतलबी जमाना है 
इसको प्यार, व्यवहार, रिश्तों से मतलब नहीं 
इसे तो बस पैसा कमाना है। 


मतलब की दुनिया में
कोई किसी का नहीं होता है,
धोका वही देते है, 
जिस पर भरोसा होता है। 


ये दुनियां अजीब हैं यारों.......
मतलब निकल जाने के बाद कोई हाल-चाल भी नहीं पूछता है।



दोस्तों क्या आपने इस लेख की Matlabi log Shayari पढ़ी है मुझे लगता तो ऐसा ही है कि आपने इस लेख की शायरी पढ़ी है वह आपको पसंद भी आई है। अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट की मतलबी लोग शायद पसंद आई है तो हम आपसे कहना चाहते है कि आपको इस Matlabi Log Shayari को अपने व्हाट्सएप स्टेटस जरूर लगाना चाहिए। 

आप इस लेख की मतलबी लोगों पर शायरी को आपकी जिंदगी में जो भी मतलबी लोग आए हैं उनके साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे कि वह समझ सके कि वह कितने बड़े मतलबी लोग हैं। आपकी जिंदगी में से मतलबी लोगो को निकालने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जब आप इस लेख की मतलबी लोगो पर शायरी को लोगो के साथ शेयर करेंगे तब जो भी मतलबी लोग होंगे वह अपने आप आपसे दूर चले जाएंगे। 
Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने