अगर आपको भी उदासी और दर्द भरी शायरी पसंद है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और ताजगी से भरी नई Sad Shayari in Hindi। ये शायरी न केवल आपके दिल को राहत देंगी, बल्कि आपकी गहरी भावनाओं को भी उजागर करेंगी। हमने इन्हें खास आपके लिए लिखा है, ताकि आपको एक अलग अनुभव हो।
हमारी यह पेशकश हिंदी भाषा में है, और इन्हें शानदार इमेजेस और खूबसूरत कलेक्शन के साथ हमारी वेबसाइट पर साझा किया गया है। तो आइए, हमारे साथ इन Hindi Sad Shayari का पूरा आनंद लें और अपनी भावनाओं को शब्दों में ढालें।
ज़िन्दगी सैड शायरी
हकीकत कुछ और होती है
हर गुमसुम बैठा सक्स पागल नहीं होता
💔🥺💔🥺
यादें बड़ी अजीब होती हैं,
कभी हंसाती हैं, कभी रुलाती हैं!
हम वो लोग हैं जो अकेले रहना पसंद करते हैं,
कभी हमारी बातें नाराजगी का कारण बन जाती हैं..!!
मेरी बेरुखी से इतना हैरान क्यों हो,
जख्म देने के बाद क्यों पूछते हो परेशान क्यों हो,
क्या अंदाजा नहीं तुम्हें मेरे दर्द का,
जानकर भी पूछते हो, बेजान क्यों हो..!!
समझ ही नहीं आता,
मैं बुरा हूं या मेरी क़िस्मत,
आखिर क्यों मैं हर चीज़ के लिए तरस जाता हूं...!
तुम बदल गए हो, और तुम्हारी मोहब्बत भी,
तुम वही हो ना, जो कहती थी, 'मैं किसी और जैसी नहीं हूं..!!'
मैं समझता था कि तुम मुझे समझते हो,
अब समझ चुका हूं, तुम मुझे क्या समझते हो..!!
कुछ और तो नहीं पता,
पर जिस वजह से मैं रोया हूं, वो तू पहली लड़की है..!!
अकेला छोड़ दिया मुझे रोते हुए,
जो कल तक कहते थे, 'तुम रोना मत, तुम्हारी क़स्मत है..!!'
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबें,
जो था वो मैं अब नहीं हूं, जो हूं वो किसी को पता नहीं...!
किस्मत ने मुझे उस
उम्र में उदास कर दिया,
जिस उम्र में लोग
अपने सपने पूरे करते हैं!!
Zindagi sad shayari 2 Line
नाराज़गी में मैंने ये देख लिया,
लोग छोड़ना तो पसंद करते हैं, पर मनाना नहीं..
ज़िंदगी में कुछ दर्द
ऐसे हैं, जो जीने नहीं देते,
और कुछ फर्ज़ ऐसे हैं, जो मरने नहीं देते..!!
सब धोखेबाज हैं किसका यकीन करू
हर कोई जिंदगी में आ कर
लौट जाता है
💔🥺😒😒
हम वो नहीं, जो खोकर फिर मिल जाएँ,
अब हम वहीं मिलेंगे, जहां तुम आ न सकोगे..
यूँ ही नहीं होते जनाज़ों में हुजूम,
हर शख्स अच्छा लगता है, बस मर जाने के बाद..
टेंशन कहती है—ख़त्म कर लो सब,
मगर दिल फुसफुसाता है—'माँ बहुत रोएगी'..
तुम्हें हमारे जैसे हजारों मिलेंगे,
पर उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे..
बुरे दौर से गुजर रहे हैं जनाब,
वरना हम भी मुस्कुराने वालों में थे..
ज़िन्दगी सैड शायरी Love
इतनी सी जिंदगी में ख्वाब बहुत है।
ज़ुल्म का पता नहीं
पर इल्ज़ाम बहुत हैं ।
ज़िंदगी में फिर से
कोई ऐसा मोड़ ना आये
के शायरी करते करते
किसी से फिर
मोहब्बत हो जाये
ले चल मुझे बचपन की उन्हीं गलियों में ऐ जिंदगी,
जहां जरूरतें नहीं थीं, और न ही कोई ज़रूरी था..
अब बस चुप रहना है,
ज्यादा बोलने से लोग रूठ जाते हैं..
अब न किसी का दिल दुखाएँगे, न किसी पर हक़ जताएँगे,
बस चुपचाप अपनी अधूरी जिंदगी बिताएँगे..
सब कुछ खो चुका हूँ जिंदगी में,
अब बस जिंदगी को खोना बाकी है..
अकड़ तो हर किसी में होती है,
पर झुकता वही है, जिसे रिश्तों की कद्र होती है..
ज़िन्दगी सैड शायरी 2 लाइन
ख्वाबों में आना भी कम हो गया है तेरा,
लगता है नफरत जोरों पर है आजकल
भाग रहे हैं जिंदगी की भाग दौड़ में
यही सोच कर कि
ये उलझी जिंदगी कभी तो सुलझेगी ..
इंतेज़ार मत करो जितना तुम
सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा
तेज़ी से निकल रही है!!
सब जानते हैं जिंदगी बेहाल हैं ,
फिर भी पूछते हे
बताओ क्या हाल हैं...!!!🙄
हमने ही जिंदगी में गम को पाल रखा है
दर्द को दिल में नज़ाकत से संभाल रखा है
अब क्यों करें किसी और से शिकायत हम
खुद ही खुशियों से फासला बना रखा है!!
ज़िन्दगी सैड शायरी text
आंखों से आंसुओं की धाराएं बह गई
जिंदगी की खुशियां तसव्वूर में रह गई
ज़िंदगी लोग जिसे मरहम ए ग़म जानते हैं,
किस तरह हमने
गुजारी है हम ही जानते हैं....
इतना भी मजबूत नहीं हू मैं, ए
जिन्दगी
जो हर बार तू दर्द देती है। 💔
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो
भी हम कबूल नही करेंगे।
❤️🔥
थोड़ा आहिस्ता चल ए-जिंदगी
अभी मेरे कुछ ख्वाब अधूरे हैं..
🖤🥀
सुना कुछ नहीं, कहा कुछ नहीं,
पर इस कश्मकश में यूं बिखरे हैं हम,
कि न कुछ टूटा, न कुछ बचा..!
ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी 2 Line
देखकर रो पड़ा मैं अपनें अंदर
जिंदगी तो जिंदा थी ही नहीं मुझमें।
मतलबी ज़माना है, नफ़रत का कहर है,
शहद की बातें करता है, पर ज़हर का असर है..!
दिल पर लगी चोटें अक्सर,
चेहरे की मुस्कान छीन लेती हैं..
ज़िंदगी में कुछ भी खास नहीं,
जो खास था, वही अब पास नहीं..
शाम की तन्हाई में यादों का मेला है,
भीड़ बहुत है, फिर भी दिल अकेला है..
हकीकत जब सामने आई तो ये अहसास हुआ,
लोग सिर्फ़ लफ्जों में अपने थे, दिल से नहीं..!
अब किसी से शिकवा नहीं, कोई शिकायत नहीं,
खुद मान लिया, शायद हम किसी के काबिल नहीं..
Zindagi sad shayari on life
नए सफर में खामोशी को साथी बनाया है,
क्योंकि बेगुनाही पर भी इल्ज़ाम बहुत खाए हैं..
ऐ जिंदगी तु सबर करना सिखा रही हैं....😔😔
उस शहजादी को जिसे हर चिज जिद्द करके
पाने कि आदत थी….☹️
मौत देखती रही
ज़िन्दगी ने ही मार दिया मुझे।
कोई अपना बुरा नहीं होता है
जब हमारा वक्त सही होता है
जिंदगी ही जानती है।
मुझे जिंदगी में कितना दर्द मिला।
किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो 😊
मैने कहा मेरे अंदर यही तो सब से बड़ी खराबी है।
कौन समझ पाया है आजतक हमें,
हर कोई तो मतलब के लिए अपना कहता है हमे।
तेरी फितरत ऐसी क्यों है ए जिन्दगी..
लोग मरने से डरते है। दर्द में भी हे जिंदगी तुझे ही जीना चाहते है।
कुछ घर की तकरारें भी हंसी छीन ले जाती हैं,
हर उदासी का कारण इश्क़ नहीं होता...!
तक़दीर ने ऐसे ढाल लिया हमें,
हमने जितना संभलने की कोशिश की, उतना ही फिसल गए हम...
किसी ने विश्वास को तोड़ा, किसी ने दिल,
और लोग सोचते हैं, हम बदल गए हैं!!
जब कोई हमारी बात न समझे,
तो खामोश रहना ही बेहतर होता है, क्योंकि बहस रिश्तों को नुकसान पहुंचाती है..!!
बात सिर्फ उससे करो,
जो खुशी से बातें करता हो...♥️