दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी में सबसे बेहतरीन ऐटिट्यूड शायरी (Attitude shayari), जो आपके दिल को छू जाएगी। हम समझते हैं कि आजकल लोग पुरानी शायरी पढ़कर बोर हो जाते हैं, इसलिए हमने आपके लिए कुछ खास और अनोखी ऐटिट्यूड शायरी (Attitude shayari), Attitude Shayari 2 Line, Attitude Shayari boy, attitude shayari🔥 copy instagram, attitude shayari😎😎😎 boy 2 line hindi तैयार की है। तो चलिए, इन्हें एक साथ मिलकर पढ़ते हैं और इनका आनंद लेते हैं।
ये शायरी उन लोगों के लिए है जो शब्दों के माध्यम से जोश, उत्साह और प्रेरणा पाना पसंद करते हैं। हमारी ऐटिट्यूड शायरी हिन्दी (Attitude shayari Hindi) आपको एक अलग ही ख़ुशी और गर्व का एहसास दिलाएगी। साथ ही, ये सभी शायरी हाई क्वालिटी इमेजेज के साथ जुड़ी हुई हैं, जो इन्हें और भी आकर्षक बनाती हैं। आज के समय में आकर्षक शायरी इमेज ही लोगों को पसंद आती है। आप भी शायरी के जरिए अपने एटीट्यूड को अपने अंदर से बाहर निकाल के लोगों को दिखाना चाहते हो तो आपको इस Attitude Shayari लेख से बेहतर और कोई लेख नहीं मिल सकता।
Attitude shayari
वो क्या है ना मेरे
पीछे बोलने वाले
आज भी मेरे पीछे ही है।
😈💪💯💯😌
जलते है तो जलने दो
हम सही चल रहे हैं हमें चलने दो।
हमारे पाले कुछ लोग
हमी को काट रहे है
वह यह भूल गए कि अगर हड्डी पटना बंद कर दिया
तो भूखा कर जायेंगे।
जी भर गया है तो बता दो हमें,
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।
Attitude तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद
रहता है Who are U.
घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
क्या फर्क पड़ता है
असल में कैसे हैं हम,
जिसने जिसने जिस की जैसी सोच बना ली
उसके लिए वैसे हैं हम।
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर तुम्हारी इज्जत नहीं,
वहा से तुम उठकर जाना भी सीखो।
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।
माँ ने मुझसे यह कहा था कभी
किसीका 💔 दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के
बाक़ी सब तोड़ा। 😎
जिसको हमारे बारे में जो कहना है
उसे कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम बहुत गलत सोचते हो, क्योंकि मैं बहुत बुरा हूँ।
यूं थक चुका हूं अब..
खुद को साबित करते करते...
अब जो जैसा समझे..
हाँ.. वेसा ही हूं मैं...
हमें इसलिए प्यार नहीं होता
क्योंकि किसी को मिलने का हम से इंतजार नहीं होता।
तूफान के जैसा हूं
हिला के रख दूँगा
मुझ में आग भी है जला कर रख दूंगा।
सुन भाई बात ऐसी है
जिंदगी में सब कुछ पैसा है......
घड़ी भर भी मुझे तन्हा होने नहीं देते
मेरे चाहने वाले मुझे कभी रोने नहीं देते
अपनी नजरों में अच्छे है .
वही हमारे लिए बहुत है।
सबकी नजरों का ठेका
नहीं ले रखा ।।
😊😊😜😜
Attitude Shayari 2 Line
हर किसी को इज्जत नहीं देनी चाहिए।
यहां हर कोई इज्जत के लायक नहीं है।
जब मैदान में दोस्त तुम्हें अकेला छोड़ दे,
तो समझ लेना, वो गद्दार नहीं,
शायद असला लेने चला गया है।
मेरी पीठ पीछे मुझे गाली दे रहे हो
लगता है अपनी मौत को तुम पास बुला रहे हो।
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।
संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।
मैं माफ़ कर देता हूँ
पर भूलता नही हूँ।
एक बात पक्की है, टैलेंट कमाल हो तो,
रिजल्ट लोगों के होश उड़ा देता है,
Attitude shayari🔥 copy instagram
मैं तुम्हे समझ आ जाऊ
इतनी अभी तुम्हारी समझ नहीं
😎😎💪💪👑👑🔥🔥
हम अपनी कहानी के लेखक खुद हैं,
जब चाहें अध्याय बदल देंगे,
जब चाहें नया मोड़ लिख देंगे।
जो खुद को बहुत कुछ समझता है
मैं उसे नाली का कीड़ा समझता हूं।
😏😏🔥🔥😎😎💪💪😈
हम जिस तरह के आदमी हैं न लला,
हमें खुद नहीं पता कब क्या करेंगे,
क्योंकि हमारे इरादे हमारे कदमों से भी तेज होते हैं।
Attitude shayari🔥 copy
हे लाड़ले मेरे से उलझने से पहले
अपना बिमा जरूर करवा लेना 😎😎💪🔥💯🙏
मेरे भीतर मत आओ, यहाँ धुआं बहुत है,
ख्वाहिशें जला रहा हूँ मैं अपनी,
क्योंकि मेरी आग में जलकर ही मेरा सितारा बनेगा।
एक बात हमेशा याद रखना दोस्त
गिरगिट मौका देख कर रंग बदलता है...
औरत मर्द देख कर।
हम तुम्हारी हस्ती और
बस्ती दोनों जानते है।
तुम किस के दल्ले हो हम अच्छी तरह जानते है।
😎💪💪💯💯😈😈✌️
Attitude Shayari boy
जो मेरा है, उस पर
किसी का हक़ तो क्या,
नज़र तक बर्दाश्त नहीं कर सकता,
क्योंकि मेरी मोहब्बत मेरी पहचान है।
यह बात भी सच है कि रिश्ते अगर बिखर जाए तो
आग लगाने वाले बढ़ जाते है।
🔥🔥😡😡🤬🤬💯💯
मैंने हंसाया है कई उदास चेहरों को,
मुझसे देखा नहीं गया मुझसे कोई,
क्योंकि मेरी मुस्कान मेरी ताकत है।
मस्ती मजाक के हिसाब से
और सुन अकड़ औकात के हिसाब से
😎😎💪💪😈😈🔥🔥
Attitude shayari😎😎😎 boy
मैंने ताले से सीखा है
साथ निभाने का हुनर,
वो टूट गया, लेकिन चाबी नहीं बदली,
क्योंकि वफादारी हमारी फितरत है।
मैं किस्सा नही कहानी हु मैं
बेटा मैं बहुत बड़ा हरामी हु।
😈😈😈👺👺😎😎💪
हल्के से लड़खड़ाए हैं, जल्द ही संभल जाएंगे,
ठोकरें ही तो हैं, ज़हर थोड़ी है जो मर जाएंगे,
क्योंकि हमारे हौसले बुलंद हैं।
भरोसा करके बिकते रहे हैं हम,
वरना कीमत लगाकर खरीद
पाना किसी के बस का नहीं था,
क्योंकि हमारी कीमत हमारे कर्मों में है।
सिगरेट पीने से कलेजा नहीं जलता,
कलेजा जलता है तब सिगरेट पी जाती है,
शेरों से हमने सीखा है
खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर
कभी शिकार नहीं करता। 😏
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो
कसती जिधर तूफान आया है।
मै वो खेल कभी नही खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा भी तभी है
जब हारने का रिस्क हो।
शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
माँ ने सिखाया चीजो को
सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को
उनकी औकात में रखना।
किसी को अधूरा पाने से बेहतर है,
उसे खुशी-खुशी पूरा छोड़ दिया जाए,
क्योंकि मोहब्बत में जबरदस्ती नहीं होती।
मैं अलग हु।
मुझे समझने की तुम्हारी औकात नहीं।
😎😎👑👑👑👑🔥
दम अपनी बातों में डालो, आवाज़ में नहीं,
और हमें धीरे सुनना पसंद है, ऊंची आवाज़ में नहीं,
क्योंकि असली ताकत शोर में नहीं, संयम में होती है।
बीता हुआ वक़्त गवाही दे या न दे,
आने वाला कल सलामी जरूर देगा,
क्योंकि हमारे कदमों की आहट से ही दुनिया कांपती है।
घमंड किसे दिखा रही हो मैडम?
आपसे भी हसीन चेहरे ठुकराए हैं हमने,
और आपकी औकात तो हमारे सामने बस एक स्याही का धब्बा है।
Stylish 💕 😘 shayari attitude❤ hindi
उन सबसे भी आगे जाना है
जो साथ लेके नही गए
😎😎💪💪🔥🔥💯
अगर इस उम्र में भी क़हर नहीं मचाया,
तो क्या फ़ायदा जवानी का?
क्योंकि जवानी बस एक बार मिलती है।
अक्सर अपने ही धोखा दे जाते हैं,
और जहाँ से उम्मीद न हो,
वो साथ दे जाते हैं,
क्योंकि दुनिया का यही नियम है।
इंसान खुद से नहीं,
अक्सर अपनों से हार जाता है,
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमको उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
रिश्तों से आजाद हूँ मैं, किसी की भी गुलामी नही करता,
मुंह पर हमेशा सच बोलता हूं, कभी भी पीठ पीछे बदनामी नही करता।
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में खुद की इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
हमे नजर अंदाज़ करने वालों से नजरे मिलाना हमें भी पसंद नहीं है।
मेरे अंदर रावण भी है और राम भी,
अब फैसला आप पर छोड़ देता हूँ,
आपको किससे मिलना है, ये आपकी मर्जी है।
रुतबा ही ऐसा है लाडले
जलने वाले तो जलेंगे ही।
💪💪👑👑🤩🤩🤓🤓🔥🔥
हमारी शराफत का फायदा उठाना छोड़ दो,
हम 😈 जिस दिन बदमाश बन गए, उस दिन तुम्हारा हिसाब कर देंगे।
फितरत में नहीं है किसी का हो जाना,
वरना न चाहत की कमी है, न चाहने वालों की,
माँ के चेहरे ने रोक रखा है हाथ, वर्ना ऐ ज़िंदगी,
तेरी तबाही लिख दूँ, तू कितनी गिरी हुई है,
तेरी गहराई लिख दूँ, पर माँ की दुआओं ने मुझे संभाल रखा है।
अपना एक नियम बहुत बुरा है जनाब,
अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए,
तो हम उसे याद दिलाने में देर नहीं लगाते।
जिन लोगों ने हमें आज बदनाम करके रखा है,
जान लो, हमने उन लोगों का भी राज छुपा रखा है,
मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता…
बस लोगों को उनकी औकात याद दिला देता हूं।
💪🔥🔥💯💯😏
रुतबा ही ऐसा है लाडले
जलने वाले तो जलेंगे ही।
कुछ वक़्त शांत रहकर गुज़ार लो,
शोर करने का भी वक़्त आएगा,
क्योंकि जब हम बोलेंगे, तो दुनिया सुनने पर मजबूर हो जाएगी।
उम्र पर मत जाओ साहब,
बड़े-बड़े कांड करके रखे हैं हमने,
क्योंकि हमारे इरादे हमारी उम्र से बड़े हैं।
औकात की बात मत कर मैडम,
बैठे-बैठे खरीद देंगे कभी वहम में हो,
क्योंकि हमारी ताकत हमारे इरादों में है।
स्वाद ज़िंदगी के लिए है मेरे भाई,
किसी की बहन-बेटी के लिए नहीं,
क्योंकि इंसानियत हमारे खून में है।
तुम बस मेरे माँ-बाप की इज्जत करना,
मैं तुम्हें रानी बनाकर रखूंगा,
वरना तुम्हारी औकात का पता लगाने में देर नहीं लगेगी।
हमारा उठना-बैठना उनके साथ है,
जिनका ना दिल कमजोर है, ना जिगर,
क्योंकि हमें कमजोर लोगों की संगत से नफरत है।
अपने अंदर का टैलेंट किसी को बताओ मत,
बल्कि समय आने पर करके दिखाओ,
क्योंकि शोर मचाने वाले कम ही कामयाब होते हैं।
ज़िंदगी में कामयाब होना है,
तो अपनी लाइफ इतनी प्राइवेट कर दो,
कि लोग सोचें, क्या ये जिंदा भी है या नहीं।
Attitude Shayari 2 Line Hindi
इतना बुरा बन चुका हूँ,
तुम ना तो मुझे सुधार सकते हो,
और ना ही मेरा कुछ उखाड़ सकते हो।
वा रे शक्ल तेरी कुत्ते जैसी और बात
शेर की करता है
😈😈😎😎😝😝🔥
कबूतरियां जरा दूर रहें हमसे,
शेर पर शेरनी का कब्ज़ा है,
और मेरी शेरनी नाराज़ है, जुदा नहीं।
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।
अगर तुम्हें हमसे कभी भी मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं। 😎
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जानते है कद्र मेरी।
गुस्सा आने पर घरवालों की नहीं सुनता,
बाहर वालों की क्या घंटा सुनूंगा,
क्योंकि मेरा गुस्सा मेरी ताकत है।
यह बात हमेशा याद रखना दोस्त आगे वही बढ़ेगा
जो ज़िन्दगी को अपने हिसाब से चलाएगा।
😈😈😎😎💪💪💯💯👑
मिजाज थोड़ा अलग है जनाब,
हमे 😎जीत पर नहीं, अपने स्टाइल पर घमंड है।
हम इस ज़ालिम दुनिया में किसी से नहीं डरते,
बस अपनी माँ को देखकर गुनहगारी नहीं करते,
क्योंकि उनकी दुआएं ही हमारी ताकत हैं।
मुझे कुरबानी पसंद है किसी
कुत्ते की मेहरबानी नही😏