दोस्ती जिंदगी का वो अनमोल तोहफा है जो हमें हिम्मत, विश्वास और प्यार से भर देता है। यह रिश्ता निस्वार्थ होता है, जहां दोस्त बिना किसी लालच के हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। जब भी हम अकेले होते हैं या मुश्किल घड़ी में होते हैं, तो सबसे पहले दोस्त की याद आती है। यही सच्ची दोस्ती की पहचान है, जो हर मुश्किल को आसान बना देती है।
कई बार दोस्ती में मनमुटाव या गलतफहमियां आ जाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इस रिश्ते को तोड़ दें। दोस्त चाहे कितना भी नाराज क्यों न हो, उन्हें पता होता है कि आप उनके लिए कितने खास हैं। खुलकर बात करने और मन की बात कहने से दोस्ती का बंधन और भी मजबूत हो जाता है। अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, तो सच्ची दोस्ती शायरी के जरिए आप उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। यह सच्ची दोस्ती शायरी, गहरी दोस्ती शायरी, मजबूत दोस्ती शायरी, खूबसूरत दोस्ती शायरी, Dosti Shayari 2 Line आपकी दोस्ती को और भी गहरा और खूबसूरत बना सकती है।
सच्ची दोस्ती शायरी
हर गलती पर टोकता हैं वो,
सच्चा दोस्त हैं जनाब....;
गलत रास्ते पर जाने से रोकता हैं वो...!!
दोस्ती में दोस्त ही
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब वो जुदा होता है…!
पैसा जरूरत तो पूरी कर सकता है पर
कभी भी एक दोस्त की कमी नहीं…!
फर्क सिर्फ सोचने मात्र का है
सच्चे दोस्त की दोस्ती भी मोहब्ब्त से
कम नहीं होती…!
तेरी याद ऐसी आती है मेरे दोस्त
मैं भीड़ में भी खुद को अकेला और बंद महसूस करता हूं…!
दावे दोस्ती के मुझे आते ही
नहीं यारों, एक जान है
जब दिल चाहे मांग लेना…!
जिंदगी के उदास लम्हों में
कुछ दोस्त बहुत ज्यादा याद आते हैं…!
वो ऊपर बैठकर मेरी
कहानी लिख रहा है
उसे कहो अब बस कर दे अब…!
इस शहर में हस्ती
हमारी आम न होगी
मर जाएंगे पर हमारी ये सच्ची यारी खत्म ना होगी…!
Dosti Shayari 2 Line
प्यार मोहब्बत हम भी करते हैं
मगर सिर्फ अपने जिद्दी यार से…!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है।
दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
दोस्तों के साथ हर राह आसान सी लगती है।
दोस्ती का दायरा बड़ा है हमारा,
जो भी इसमें आ जाए, वो अपने आप हो जाए हमारा।
हमारी दोस्ती में वो बात है,
जो दुश्मन भी देखे तो हैरान रह जाए।
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..!!!
दोस्ती के बिना जीना क्या जीना है,
दोस्तों के बिना हर ख्वाब अधूरा है।
तेरी यारी का नशा कुछ ऐसा है,
कि दुश्मन भी हिलते हैं, जब तू मेरे साथ होता है।
दोस्ती का रिश्ता इतना प्यारा है,
साथ हो तो दुनियां में सबसे न्यारा है।
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते हैं,
लेकिन अपने जिगरी यार से..!!!
जिगरी दोस्त शायरी
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।
बेशक मुझे कुछ भी हो जाये
बस मेरे सच्चे यार को कभी खरोच भी न आये !
रंग बदला यार ने तो वो प्यार की बातें गईं
वो मुलाक़ातें गईं वो चाँदनी रातें गईं
सबके अपने उसूल होते हैं,
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं!
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे कभी,
बनी रहे रिश्तों की ये प्यारी निशानी।
दोस्त हालत बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नही
दोस्ती की हमारी एक अलग पहचान है,
जहां दोस्ती है, वहां अदाएं बेईमान हैं।
खूबसूरत दोस्ती शायरी
दोस्त हैं हम, दिल के सच्चे,
दुनिया चाहे जितनी बदले, हम नहीं बदलेंगे।
वक्त खराब है तो क्या हुआ,
दोस्त तो साथ है मेरे।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं
तेरी तारीफ में, तू बड़ा खास है इस मेरी जिंदगी में…
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
देखी जो नब्ज मेरी तो
हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज
महफ़िल है तेरे दोस्तों की
तू कितनी भी ज्यादा
खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार
कभी कम नहीं होता
कौन कहता है कि
दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में
सब बराबर होते है..!!
मजबूत दोस्ती शायरी
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं
#शेर की दहाड़ लेकर.
कुछ तो बात है Teri
फितरत में ऐ दोस्त ,
तूझे yaad करने की
खता Ham बार-बार न करते
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे।
बचपन की यादों की तरह,
हमारी दोस्ती भी है बेहद मीठी।
कितनी कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होती है लेकिन बोझ नहीं होती!
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
पक्की तो सड़क भी होती है
कुदरत का नियम है मित्र
और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना.
इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,
जब किसी शहर में मुझे मेरे कुछ यार पुराने से मिले
इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है,
एक तो मेरे पोस्ट! दुसरे मेरे दोस्त!!!
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
लोग यह कहते हैं की ज़मीं पर किसी को कभी खुदा नहीं मिलता,
शायद उन कहने वाले लोगों को
दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।
तेरी दोस्ती के लिए
अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।
दोस्ती करी है तो दिल से निभाएंगे,
तेरी हर मुसीबत में हम सबसे पहले आएंगे!
मैं न कोई गिला करता हूँ और न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
दोस्ती करके देखो,
दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,
यह एहसास तब होता है
जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे ज़मानों तक।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो
तेरा सब कुछ कबूल है
दोस्तों से बिछड़ कर
यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।