बाबा केदारनाथ की शायरी | Kedarnath Shayari Status in Hindi

केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और हिमालय की गोद में केदार नामक स्थान पर विराजमान है। यह मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे ऊंचाई पर स्थित केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध है। केदारनाथ धाम तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है और मंदाकिनी नदी के किनारे 3581 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर पत्थर के विशाल शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है, जो इसकी वास्तुकला की अद्भुत निपुणता को दर्शाता है।

सर्दियों के छह महीनों के दौरान केदारनाथ मंदिर बंद रहता है। इस दौरान भगवान केदारनाथ की मूर्ति को पालकी के माध्यम से उखीमठ ले जाया जाता है, जहां वे छह महीने तक विराजमान रहते हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं, तो आप उखीमठ में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Kedarnath Status in Hindi, kedarnath shayari 2 line, बाबा केदारनाथ की शायरी, बाबा केदारनाथ की शायरी हिन्दी आदि लेकर आए हैं। यह पोस्ट विशेष रूप से उन भक्तों के लिए है, जो भगवान केदारनाथ बाबा के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा रखते हैं। अगर आप भी केदारनाथ बाबा के भक्त हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर पढ़ने योग्य है।


Kedarnath Shayari 

Kedarnath Shayari Status



बड़ा थका-हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले,
भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले !

 

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे !


 प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
केदारनाथ महादेव जी की भक्ति कर 
अपने आप को सही इंसान बना। 

मेरी इस जिंदगी की हर सुख और 
सारी ख्वाहिश एक तरफ,
तेरे साथ केदारनाथ धाम जाने की 
तमन्ना एक तरफ !

 

जीवन के सारे पापों से,
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग,
के दर्शन का मन अपना बना ले !

Kedarnath Baba Status Hindi


 

जो अपने को चाहें वह अपना है,
मेरा केदारनाथ जाने का जीवन में सब से बड़ा सपना है !
हर हर महादेव !

हम दीवानों  का पता पूछना.. तो पूछना यूँ ..., 
कि वह बाबा केदारनाथ के दीवाने कहां रहते हैं। 


वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार,
साथ हो, सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी,
अगर मंजिल केदारनाथ हो !

Baba Kedarnath Ki Shayari | बाबा केदारनाथ की शायरी


 

खुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो केदारनाथ के भक्त हैं,
हम तुम से प्यार नहीं कर सकते !

 

भटके के सहारे बाबा केदारनाथ हमारे !

kedarnath Status


 

अगर करनी है,
तो केदारनाथ महादेव की भक्ति कर,
बुराई करने से कुछ नही मिलता है !

 

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों,
पर होती है वही केदारनाथ जाते है,
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते हैं !


 

दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में बाबा केदारनाथ का,
वास होता है !



चल चले मितवा उस जगह पर जहां स्वर्ग से हवा आती है,
जिस महादेव की नगरी केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है !
हर हर महादेव !



 

अभी तो बस भक्त हुए हैं महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगीन !

 

जहाँ झरने भी हर पल बाबा भोलेनाथ जी का नाम लेकर बहते हैं,
इस जहाँ के उस स्वर्ग को 
केदारनाथ धाम कहते हैं !

 

महक उठेगा मेरा चमन मेरे केदारनाथ महादेव के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू मेरे बाबा केदारनाथ के दर्शन से !

 

भले ही तुम पूरी दुनिया मत घूमना पर मेरी मानो,
एक बार केदारनाथ जरूर घूम आना !

 

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम बाबा केदारनाथ महादेव के और इनकी पूरी दुनिया दिवानी है !
जय भोलेनाथ !

 

रख तू महादेव में आस्था,
मिल जायेगा हर समस्या का रास्ता !
जय बाबा केदार !

 

अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी !

 

अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ,
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ !

 

अब और कोई ज़ुल्म,
सताएगा क्या भला,
महादेव की भक्ति करने में केदारनाथ चला !

 

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं मेरे बाबा केदारनाथ महादेव की भक्ति में लीन रहता हूं
केदारनाथ जाने को तैयार रहता हूं !

मौसम सर्द और नजारा रात का,
साथ तेरा और सफर केदारनाथ का !

 

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे के सिर पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो !
जय बाबा केदार नाथ !

 

प्राकर्तिक सौंदर्य का दृश्य देखने को मिलता है,
केदारनाथ में सुकून सा लगता है !

Kedarnath shayari 2 line


मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा !


हर-हर महादेव हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ,
हो गया और हम 
चिलम में मस्त हैं !

 

पहाड़ो की सफेद चादर घिरा रहता है,
सच में केदारनाथ,
किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है !

 

ना कोई हुनर है मेरे पास है ना भाग्य मेरे साथ है,
फिर भी रहता हूं मैं बेफिक्र क्योंकि महादेव,
मेरे पास हैं !

Kedarnath Quotes in Hindi

 

मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के,
कापट खुलने के साथ खुल जाते हैं !

 

मैं हर रोज अपराध करता हूँ
तू हर रोज क्षमा करता है,
मैं आदत से मजबूर हूँ
तू दानी बड़ा मशहूर है,
बाबा केदारनाथ की जय !


केदारनाथ मैं अभी आया तो नहीं महादेव
पर भक्ति आपकी ही करता हूं। 
Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने