अगर आप किसी को पसंद करते हैं या किसी को प्रभावित करना चाहते हैं, तो उनसे रोज़ाना बातें करना और उनकी तारीफ करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। खासकर अगर आप उनके दिल में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, तो उनकी खूबसूरती की तारीफ करने वाली शायरी ज़रूर भेजें। आप चाहें तो Love Shayari या Romantic Shayari भी शेयर कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड, पत्नी, या दोस्त आपसे और अधिक प्रभावित हो जाएं, तो सबसे पहले उन्हें Khubsurti ki Tareef Shayari भेजकर उनका दिल जीतने की कोशिश करें।
इस लेख में हमने आपके लिए बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली तारीफ शायरी साझा की है, जो दो और चार पंक्तियों में उपलब्ध है। आप इन शायरियों का इस्तेमाल किसी की आँखों, चेहरे, या हुस्न की तारीफ करने के लिए कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की? इन Tareef Shayari को अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी, पति, दोस्त आदि को भेजें और उन्हें अपने प्यार में मदहोश कर दें!
Khubsurti ki Tareef Shayari
उसकी आँखों में कुछ बात है।
हमे मदहोश करने के लिए उनकी आंखें ही काफी है।
मैंने तुम्हें जब से देखा है,
तुम इतनी खूबसूरत हो कि
मैं यह दिल तुम पर हार बैठा हूँ।
तुम्हारी इन झील सी आंखों में,
मैं खुद को डूबा बैठा हूँ।
जो कागज पर लिख दूँ मैं तारीफ़ तुम्हारी,
तो स्याही भी तुम्हारी खूबसूरती की गुलाम हो जाये... ✍️❣️
सुनो, उसकी तारीफ कुछ यूं है,
इक जहाँ हो जैसे उसकी मुट्ठी में।
क़यामत है ज़ालिम की झुकी निगाहें,
खुदा जाने क्या हो जो नजरें उठा लें।
तेरी सूरत को जो एक बार देख ले,
सुना है फिर किसी और हुस्न की तलाश नहीं करता।
किसे चाहूं जो तुझसे बढ़कर हो,
कौन है जो तेरे शहर को कमतर कर दे?
हुस्न सबको खुदा नहीं देता,
और हर किसी की नजर भी काबिल नहीं होती।
आईना भी सँवरता था हमारी खातिर,
हम भी तेरे लिए सजकर निकला करते थे।
दिल की तारीफ और क्या होगी,
एक खिलौना जो टूट जाता है प्यार में।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
सुना है जो बहिश्त की तारीफ करते हैं,
खुदा करे वो तेरा जलवा-गाह हो।
हमारा अपना मयार है, साहब,
तुम हसीन हो तो इसमें हमारा क्या कसूर?
तुम्हें देखा तो मोहब्बत के मायने समझ में आए,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सुना करते थे।
एक वो खुद शायरी जैसी,
और फिर शायरी भी उनकी दीवानी।
तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा भी
तेरे हुस्न के बराबर होती…
हम कोई यूसुफ़-ए-सानी तो नहीं,
फिर भी इस शहर में चर्चे हमारे भी होते हैं।
उसके जैसा मासूम कोई नहीं,
और उसके जैसा हसीन भी कोई नहीं।
सनम की खूबसूरती की तारीफ शायरी
उन्हीं को सुकून, उन्हीं को कहर लिखा है,
हमने तेरी आँखों को खूबसूरत शहर लिखा है..!
खूबसूरत हो तुम, तुम्हारी मुस्कान भी कमाल,
एक झलक मिल जाए तो धड़कनें जाएँ संभाल..!
ज़रूरी है चेहरे पर तिल का पहरा,
हुस्न को भी चाहिए कोई पहरेदार गहरा..!
आसमान में चाँद पर तारों की निगहबानी,
फिर भी सबसे हसीन तेरा चाँद सा चेहरा रूहानी..!
तेरी खूबसूरती देख चाँद भी शर्मा गया,
सितारों के बीच भी तेरा नूर झिलमिला गया..!
हमने महबूब की तारीफ कुछ इस अदा से की,
सारी रात चाँद भी नज़र नहीं आया कहीं..!
तुम्हें देखा तो ना जाने कब दिन से रात हुई,
पहली ही मुलाकात में ये कैसी बात हुई..!
Tareef Shayari for Beautiful Girl
धीरे से लबों पर उतरा एक सवाल,
हसीन ज्यादा है वो, या उसका ख्याल..?
तेरी खूबसूरती में कोई कमी अगर होती,
खुदा कसम, फिर तू और भी हसीन होती..!
इस कायनात में हुस्न के कई मिसाल हैं,
मगर तेरे ख्याल से बढ़कर कुछ भी नहीं..!
ज़िन्दगी का सबसे हसीन ख्वाब हो तुम,
इश्क़ और इबादत का बेहतरीन जवाब हो तुम..!
बहुत बड़ा शायर तो नहीं हूँ मैं,
बस तुम्हें खूबसूरत लफ़्ज़ों में ढाल देता हूँ मैं..!
क्या लिखूँ तारीफ में तेरी, ऐ हुस्न की मलिका,
कुंआ भी अगर तुझे देखे, तो वो भी प्यासा रह जाए..!
मेरे लफ्ज़ों में बसी है तस्वीर किसी के हुस्न की,
मेरे महबूब की मुस्कान से ही चलती है शायरी मेरी..!
मेरा और उसका कुछ ऐसा रिश्ता है,
मेरी छोटी सी दुनिया का वो सबसे खूबसूरत हिस्सा है..!
Khubsurti ki tareef shayari Hindi
उदास लोगों से ज्यादा मत मिला कर,
कहीं तेरा हुस्न भी उनके रंग में न ढल जाए।
तेरी ये अदा जान ले कर ही छोड़ेगी,
क्यों गिरता है दुपट्टा बस मेरे ही सामने?
जानलेवा था उसका साँवला रंग,
और हम कड़क चाय के शौकीन भी थे।
तेरी सूरत से ही इस आलम में बहार है,
तेरी आँखों के सिवा
इस दुनिया में रखा क्या है?
उसके हुस्न का आलम मत पूछिए,
तस्वीर देखी और मैं खुद ही तस्वीर बन गया।
मोहब्बत मुझे तुझसे नहीं, तेरे किरदार से है,
वरना हुस्न वाले बाजार में आम बिकते हैं।
आइने की नज़र लग न जाए कहीं,
जाने-जाना, अपना सदका उतारा करो।
झुकी नजरों में भी एक कयामत का असर होता है,
हुस्न और निखर जाता है शर्माने से।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
हुस्न के रिश्तों को वक़्त चाहिए,
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं।
जब बात चली क़यामत की,
चर्चा तेरी जवानी तक जा पहुँचा।
वक्त बदला मगर तुम नहीं बदले,
आज भी उसी कदर हसीन लगती हो।
हुस्न को दुनिया की नजरों से मत देख,
अपनी एक नई तर्ज़-ए-नज़र बना।
आप मुस्कुराते हुए बहुत खूबसूरत लगते हो इस लिए मुस्कुराया करो क्योंकि जब कोई आप👆को देखे👀तो कहे...
वाह 👌 जिंदगी. 💟.. क्या खूबसूरत.. 😍.. है।