Best 201+ माता रानी शायरी | Mata Rani Shayari Status in Hindi

नवरात्रि भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जो पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म का एक पवित्र उत्सव है, जो साल में दो बार आता है। चैत्र और अश्विन महीने में मनाए जाने वाले नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त माता रानी की आराधना में लीन रहते हैं। यह त्योहार शक्ति और भक्ति का प्रतीक है, जो हमें आस्था और विश्वास का संदेश देता है।

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और माता रानी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। शायरी और संदेश इस त्योहार को और भी खास बनाने का एक सुंदर तरीका है। आज हम आपके लिए नवरात्रि पर आधारित कुछ खास शायरी, Mata Rani Shayari in Hindi, माता रानी का आशीर्वाद शायरी, माता रानी शायरी 2 लाइन, जय माता दी शायरी हिंदी 2 line लेकर आए हैं, जो आपके दिल को छू जाएंगी।

इन माता रानी शायरी (Mata Rani Shayari) और संदेशों के जरिए आप माता रानी के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम को व्यक्त कर सकते हैं। साथ ही, इन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करके इस पवित्र पर्व की खुशियां बांट सकते हैं। नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए यहां कुछ सुंदर कोट्स और चित्र भी उपलब्ध हैं, जो इस अवसर को और भी यादगार बना देंगे। तो आइए, माता रानी की इन दिल को छू लेने वाली माता रानी शायरियों के साथ इस पावन पर्व की शुरुआत करें।

माता रानी शायरी | Mata Rani Shayari

Mata Rani Shayari



हमारे जीवन में बाधा तो बहुत हैं...,
लेकिन हर पल माता रानी साथ हैं...!!

जय माता दी, जय माता दी, मैं करता जाऊं शाम सवेरे,
माता रानी तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।
तुम्हारी कृपा से ही मेरा जीवन प्रकाशमय है,
तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी और निराश है।

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।
तुम्हारी शरण में आकर ही हर मनोकामना पूरी होती है,
तुम्हारे आशीर्वाद से ही जीवन की हर राह आसान होती है।

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश,
पंच देव मिल रक्षा करें ब्रह्मा, विष्णु, महेश।
माँ की कृपा से ही सब कुछ संभव है,
तुम्हारे साथ ही जीवन सुरक्षित और धन्य है।

माँ गौरी की कृपा से मुझे घरवाली बड़ी प्यारी मिली,
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।
तुम्हारे आशीर्वाद से ही ये सुख मिला है,
तुम्हारी ममता ने ही मेरा जीवन संवारा है।

माता दी शायरी हिंदी 2 line


मैं तो अब जय माता दी, 
जय माता दी,
 करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए,
 मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।


माँ दुर्गा के चरणों में जब हम अपना शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं!

नौ रात्री जब आता हैं खुशियाँ लाता हैं,
जो भक्त माँ के दर्शन पाता हैं 
उस भक्त का जीवन तर जाता हैं..!!

अब मुझे माँ के दर पर जाना है, और माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में मेरा यह पूरा जीवन बीते 
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं..!!

जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ,
मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ..!! जय माता दी

सिंह पर सवार होकर जब भी 
माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में खुशियों की 
लहर दौड़ जाती हैं..!!

Mata Rani Shayari



जननी हैं वो, तो वो 
ही हैं माँ काली,
दर पे उसके ना रहता, 
किसी का दामन खाली..!!


माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो..


मेरी माता रानी को पता हैं 
की मेरे दिल में कौन हैं बसता,
क्यूंकि उसकी रहमत के 
बिना रहता हैं जन जन तरसता..!!

चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं..!! जय माता दी

हर युग में मुनि ज्ञानी देते है सबको यह एक उपदेश,
जो माँ दुर्गा की भक्ति करे, 
उसके कटे कलेश..!!

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!!

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..!! जय माता दी

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो..!!

लाल रंग की चुनरी से 
सजा माता रानी का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार..!!

जीवन को दोराहों से निकालने वाली,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली..!! जय माता दी

हमारी ताकत का 
अंदाजा हमारे जोर से नही,
माता के जय कारे के 
शोर से पता चलता हैं..!!

मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर,
पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार,
होते है जहाँ भी 
देखता हु मेरी माता को,
मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है..!!

जी लो जिंदगी को जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं,
किसी से क्या घबराना 
जब सर पर दुर्गा माँ का हाथ हैं..!!

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल..!!

माँ दुर्गा के चरणों में जब हम अपना शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की 
ताकत पाते हैं..!! जय माता दी

बिन बुलाए भी जहां जाने को हमारा जी चाहता हैं,
वो चौखट ही हैं मेरी माता रानी की है, 
जहां यह बंदा सुकून पाता हैं..!!

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने 
दिल खोल कर दिया..!!

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैं,
तेरी रहमत ही हैं कि हम मुस्कुराते हैं..!!

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि माता रानी आप हैं तो हम हैं..!! जय माता दी

माँ गौरी की कृपा से मुझे 
घरवाली बड़ी प्यारी मिली,
जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली..।।

माता के दरबार में जब जाते हैं,
सारे अरमान पूरे हो जाते हैं..!! जय माता दी

Mata Rani Shayari



हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार 
मेरी माता रानी आ गयी।



चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें..!! जय माता दी

चारों तरफ जय माता दी 
जय माता दी छाई हुई हैं,
फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी 
माँ आई हुई हैं..!! जय माता दी

माता का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!

लोगों ने कुछ दिया तो 
सुनाया भी बहुत हैं हे माँ दुर्गे,
एक तेरा ही दर हैं जहाँ 
मुझे कभी ताना नहीं मिला..!!

माता रानी तेरा नाम लेकर ही होती है,
मेरी सुबह और शाम है जब तक ना,
लिखलु तेरा नाम माता रानी रुक जाता है,
मेरा सारा काम है जय माता दी..!! जय माता दी



यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे..!!

सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें माँ में 
ही खो जाएँ..!! जय माता दी

शेरों वाली मैया के दरबार में 
दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है 
शरण में लिए जाते हैं..!! जय माता दी

मैं तो पत्थर हूँ, 
मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी,
हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..!!

दूर करे भय भक्त का, 
दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, 
माँ देती सुख की धूप..!!

माँ तेरे चरणों में मुझे जो थोड़ी सी 
जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत 
हो जाती..!! जय माता दी

माता जिनको याद करे वो लोग बहुत निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं..!!

दूर की सुनती हैं माँ, 
पास की सुनती हैं,
माँ तो आखिर माँ हैं, 
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं..!!


मेरे लिए मेरी माता 
रानी ही सब कुछ है,
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के,
नशे में चूर रहता हूँ जय माता दी..!!




माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।
तुम्हारी शक्ति ही हमें हर संकट से बचाती है,
तुम्हारे आशीर्वाद से ही हमारी राह आसान हो जाती है।

माता का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तुम्हारी कृपा से ही हर मुश्किल आसान हो जाएगी,
तुम्हारे साथ ही जीवन की हर राह सुहानी हो जाएगी।

माता रानी का आशीर्वाद शायरी


हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
सिंह पर सवार होकर मेरी माता रानी आ गई।
तुम्हारे आगमन से ही जीवन में उत्साह भर गया,
तुम्हारी कृपा से हर अंधेरा दूर हो गया।

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो।
तुम्हारी शरण में आकर ही हर मनोकामना पूरी होती है,
तुम्हारे आशीर्वाद से ही जीवन की हर राह आसान होती है।

जी लो जी भर के माता रानी तुम्हारे साथ हैं,
किसी से भी क्या घबराना, जब सर पर माता रानी का हाथ है।
तुम्हारी कृपा से ही हम सुरक्षित हैं,
तुम्हारे आशीर्वाद से ही हमारा जीवन धन्य है।

Mata Rani shayari 2 line


चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आएं,
तो माता के दरबार में जरूर जाएं।
तुम्हारी शरण में आकर ही हर दुःख दूर होता है,
तुम्हारे आशीर्वाद से ही जीवन सुखमय होता है।

ज़िन्दगी उस दौर से गुज़रती है, वो चौखट ही है तेरी माता रानी, 
जहां यह दिल सुकून पाता है।
तुम्हारे आशीर्वाद से ही हर मुश्किल आसान हो जाती है,
तुम्हारी ममता से ही जीवन की हर राह सुहानी हो जाती है।

मिलते हैं हज़ारों से पर एक है जो,
हमेशा याद आता है वो चौखट ही है तेरी माता रानी।
जहां यह बंदा सुकून पाता है,
तुम्हारी शरण में आकर ही हर दुःख दूर होता है।

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने