Ghamandi shayari in Hindi | Ghamandi Status | घमंड शायरी

दोस्तों आप भी पढ़ना चाहते हो Ghamandi shayari तो आपका इस Shayari999.in मंच के इस Ghamandi shayari in Hindi लेख में आपका स्वागत है। जब किसी इंसान के पास ज्यादा पैसा आ जाता है तो वह घमंड करने लग जाता है। इस लेख में हमने घमंड पर बहुत ही अच्छी शायरी लिखी है। घमंड व्यक्ति का एक स्वभाव होता है जिसे घमंडी व्यक्ति दिखाता है। 

दोस्तों आपको WhatsApp Status लगाने का शौक है तो इस लेख के Ghamandi shayari को आपको अपने WhatsApp Status में भी लगाना चाहिए। 


Ghamandi shayari in Hindi

Ghamandi shayari



इंसान में घमंड और सब्जी में नमक
स्वादानुसार ही होना चाहिए


ज़रूरत तोड़ देती हैं 
इंसान के अंदर के घमंड को 
अगर न होती यह मजबूरी तो 
हर बंदा खुदा होता


अब यह दुनिया मुझे बहुत प्यारी लगने लगी है 
अपने तो अब अकड़ में रहने लगे हैं


जिनमें कुछ नहीं होता है ना 
उनमें घमंड बहुत होता है 

जब कुछ कर लो तो
गर्व के क़रीब रहना
पर घमंड से दूर रहना।

इंसान के पास जितना कम दिमांग होता है 
घमंड उतना ही ज्यादा होता है

बहुत सारे अवगुण जो व्यक्ति में नहीं 
होने चाहिए उसमें से एक है घमंड




मत कर तू घमंड इतना ज्यादा अपने हसीन चहरे पर,
ये खूबसूरती इस दुनिया में बस पल दो पल के लिए है।


अक्सर ऊंचाइयों को छूने पर लोग 
अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं 
और जिस दिन अहंकार हावी होता हैं 
तब सिवाय पतन के और 
कुछ हांसिल नहीं होता !!!


किसी भी बात का घमंड करोगे
तो बाद में बेहद पछताओगे
क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता
जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता


उस पत्थर को बहुत घमंड था 
अपने वजन पर
टूटा जब पानी मे डूब गया



घमंड को निकाल दो अपने दिमाग से
नहीं तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा
क्योंकि घमंड सब कुछ चूर कर देता है
आपके अपनों से यह घमंड आप को दूर कर देता है


घमंड किस बात का है,
इक दिन ये सब मिट्टी में ही मिलना है।


घमंड ना करना ज़िंदगी में तकदीर 
बदलती रहती हैं , 
शीशा वहीं रहता हैं ,
बस तस्वीर बदलती रहती हैं !!!



घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का


घमंड चाहें जितने दिन रहा जाए एक 
ना एक दिन चकनाचूर होना ही है

चाहे कितने भी हम होते है मजबूर,
जो घमंड करते है उनसे रहते है दूर।

मुझे घमंड था की 
मेरे चाहने वाले इस दुनिया में बहुत है
बाद में पता चला की 
सब चाहते है सिर्फ अपनी ज़रूरत के लिए


मंजिल पर पहुंचकर इतना मत इतराओ
क्योंकि पहले भी सिकंदर कई हुए
जहां कभी होते थे बादशाहों के महल
आज वहीं उनके मकबरे बने हुए हैं


लोगों को घमंड करने दो,
बस तुम स्वाभिमान ऊंचा रखना।


वक्त और किस्मत पर कभी भी ,
घमंड मत करना साहब क्योंकि 
जब भी ये बदलते हैं तो हमारा 
सबकुछ बदल कर रख देता हैं !!!


इतना घमंड किस बात का है तुम्हे
तुम आज जो भी हो ना सिर्फ और सिर्फ मेरी ही वजह से हो


जिनके पास कुछ नहीं होता
उनके पास घमंड होता है


घमंड ना करना ज़िंदगी में तकदीर 
बदलती रहती हैं , 
शीशा वहीं रहता हैं 
बस तस्वीर बदलती रहती हैं


घमंड’ और ‘पेट’ ये दोनों
यदि दोनों बढ़ जाएं 
तो इंसान चाह कर भी
अपनों को गले से नहीं लगा सकता


जिसे लोग घमंड समझते हैं,
उन्हे हम अपनी अकड़ कहते हैं।


घमंड मत करना साहब कभी वक्त ,
वजूद और विरासत पर 
कब यूं खत्म हो जाएंगे 
आपको पता भी नहीं चलेगा !!!


किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा


गुस्सा और घमंड तुम वहाँ जा 
कर दिखाओ जहाँ जायज़ है
फ़िजूल का हर पर उड़ेल 
कर अपना ही खून क्या जलाना


घमंड में हस्तियाँ और तूफान में कश्तियाँ 
अक्सर डूब जाया करती हैं जनाब 

मत कर इतना घमंड मेरी जान,
एक दिन तु भी जाएगा श्मशान।


घमंड के उजालों में कुछ 
इस कदर गुमनाम हुए 
मानो खुद के ही बनाए हुए बाज़ारों में हम नीलाम हुए 


तुम्हारे बस की ये बात नहीं है की तुम हमे समझ सको, 
तुम टूटके बिखर जाओगे हमे समझने में।


इतना क्यों इतराते हो बुलंदियों 
पर पहुँच कर तुम 
अकेले थोड़ी हो आज 
आपका वक्त हैं कल हमारा भी होगा !!!


घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में
इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा


मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है
पर मैं नहीं जानता था कि
घमंड तेरी निशानी है


जितना गरौर करोगे अपने धन-दौलत पर
उतना ही नीचे गिरोगे 
अब सोच लो गिरना है 
या उठना है


सब जानते है उसका 
घमंड एक दिन मिट जाएगा 
फिर भी लोग कहते है 
जो होगा देखा जाएगा 


जो लोग मिले है वो गैर हैं,
सब पर घमंड के पहरे है।


गरीब वो नहीं जो 
झोंपड़ी में रहता हैं 
बल्कि गरीब वो हैं जो अपनी दौलत 
का घमंड झोंपड़ी वालों को दिखाता हैं !!!



इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना
पर कभी गलती से घमंड मत करना


सच्चा ज्ञान वही है जो स्वाभिमान 
और घमंड में अंतर करना सिखाये


वक्त और किस्मत पर कभी भी 
घमंड मत करना साहब क्योंकि 
जब भी ये बदलते हैं तो हमारा 
सबकुछ बदल कर रख देता हैं 


बहुत सारे अवगुण है जो किसी भी व्यक्ति में नहीं होने चाहिए,
उसमें से एक है घमंड।


अगर ज्यादा ही घमंड हैं 
तो एक बार 
समशान होकर जरूर आना , वहाँ जाकर 
देखना तुमसे भी ज्यादा 
हैसियत वाले रख में मिले पड़े हैं !!!


हमें लगा रूठे हो तुम
तभी हमसे झगडे हो तुम
सोचा लौट कर आओगे
पर बेहद घमंडी हो तुम


नज़र मत कर अपनी 
खूबसूरती पर घमंड अक्सर 
खूबसूरत चीजों को ही सबकी नज़र लगती है


घमंड चाहता है मैं उसे करूँ
पर औकात मेरी मुझे पता है



घमंड चाहें जितने दिन रहा जाए,
एक ना एक दिन 
चकनाचूर होना ही है।


ओछेपन की पहली 
निशानी है घमंडी होना



मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा 
एक दिन खुद ही अपनी ही नजरो में गिर जाएगा 


बड़ा गरुर था इक दरख्त के पत्तों को,
अपनी शान ओ शौकत 
पर , रूट बदली और 
हवा चली ,
तो पत्ते फड़फड़ाते नजर आए चौखट पर !!!




तुम खुद बेहद खूबसूरत हो
इसलिए हमसफ़र भी सुन्दर मांगती हो
अपने इस घमंड के तले फिर
कुछ और ना देखना जानती हो


तेरा घमंड भी एक दिन हो जाएगा दफन,
मरने के बाद कोई नही 
आयेगा ओढ़ाने तुझे कफन।,



जब कुछ कर लो तो, गर्व के क़रीब रहना,
पर घमंड से दूर रहना।


दौलत का घमंड शायरी



घमंड और पेट जब ये दोनों बढ़ते है,
तब इंसान चाह कर भी किसी को,
गले नहीं लगा सकता।,



वक़्त अच्छा आने पर कभी घमंड न करना,
क्योंकि वक़्त का क्या है देखते ही गुज़र जाएगा।,



थोड़े दिन की जिंदगी में 
क्यों करता है घमंड यारा,
घमंड करने से इंसान नही 
होता है किसी का प्यारा।,



घमंड से कभी अपना सिर ऊंचा ना करे,
क्योंकि जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल,
सिर झुका के हासिल करते है।,



घमंड में इंसान नही 
देखता अपनों को,
पुरा करने की आस में 
रहता है सपनों को।,



घमंड ने अच्छे अच्छों को रुला दिया,
जिंदगी कैसे जीनी है ये बता दिया।,



हर घमंडी के घमंड का 
खात्मा अपने आप होता है,
याद रखना हर बाप का 
एक बाप होता है।,



घमंड करु भी तो किस बात का,
मरने के बाद मेरे अपने ही,
मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे।,



अपने किरदार का 
किरायदार कभी गुरूर को 
मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो 
तुम्हारा मालिक बन जाएगा।,



वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमंड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी बस आने जाने,
वाले लगे रहेंगे।




इतने अच्छे अच्छे विचार हैं
इस जग में उन सबको धारण करो,
क्या रखा है इस घमंड में?


घमंड न करना अपनी दौलत प
याद रखना एक दिन सब छोड़कर
हमें मिट्टी में मिल जाना है


सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए
अक्सर खूबसूरत चेहरे के 
पीछे घमंड छिपा होता है


जो तूने कहा उसे मैं
 सिर झुका कर मान लेता,
बस ये घमंड में नहीं हसकर कहा होता।



यह जगह की सारी रूपरंगिनियों में 
बस एक तुम्हारे घमंड को छोड़ दूं तो



वक्त और किस्मत पर कभी 
घमंड ना करो 
सुबह उनकी भी होती है 
जिन्हे कोई याद नही करता


उनको घमंड है उनके चाहने वाले बहुत है
अब उस पागल को कौन समझाए की
सस्ती चीजों का खरीदार बहुत होते है


जिसे लोग घमंड समझते हैं 
उन्हे हम अपनी अकड़ कहते हैं


ज्यादा घमंड इंसान को तब आता है,
जब उसे लगता है मैंने इतना बड़ा किया।

घमंडी लोगों की भी कहानी होती है,
इगो दिखाना खानदानी होता है।

घमंड भले ही क्यों न हो खानदानी,
घमंड के चलते बर्बाद हो जाती है जिंदगानी।


कहने की बात तो बस इतनी सी है
जीतने की उन्हें गलतफ़हमी सी है
उन पर घमंड की गर्मी सी है
और हम पर खुदा की रहमी सी है



इतने अच्छे अच्छे विचार हैं 
इस जग में उन 
सबको धारण करो क्या 
रखा है इस घमंड में


सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए
अक्सर खूबसूरत चेहरे के 
पीछे घमंड छिपा होता है


जितना गरौर करोगे अपने धन-दौलत पर,
उतना ही नीचे गिरोगे, 
अब सोच लो, गिरना है 
या उठना है।



मेरे सारे कसूरों पर 
भारी मेरे एक कसूर है
मैं उसे पसंद करता हूँ बस इसी बात का
उसे गुरूर है


मुश्किलो से कह दे
ज्यादा घमंड ना कर
वक़्त तेरा भी आएगा ए वक़्त
ज्यादा गुरुर ना कर



ना गुरूर हैं मुझे ना गुमान हैं,
बस खुद को इतना यकीन हैं 
आसमां में भी वही परिंदे उड़ते हैं 
पैरों तले जिनके जमीं हैं !!!


रूबरू होने की तो छोड़िये
लोग गुफ़्तगू से भी कतराने लगे हैं
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं


घमंड करने से संकल्प 
शक्ति कम हो जाती है


न कर घमंड तु स्वयं पर इतना
वक्त बदला तो हो जाएगी दुर्घटना


घमंड किस बात का है जनाब
मंजिल तो हमारी एक ही है श्मशान घाट


एक बात याद रखना 
घमंड के दिन सिर्फ चार होते है
बुरा समय जब जिंदगी में आता है न 
तब हर तरफ से वार होते है


टूट ही जाता है 
यक़ीन प्यार में साथी पर 
कितना करोगी घमंड अपनी खूबसूरती पर


अकड़ और घमंड शायरी 2 लाइन


उसने कहा आपमे क्या हुनर है,
मैने कहा घमंड तोड़ने का।



जीत किसके लिए हर किसके लिए 
ज़िंदगी भर ये तकरार  किसके लिए 
जो भी आया हैं वो 
आयेगा एक दिन 
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !!!


बहुत घमंड है तुझे हुसन का
ये हुसन तो एक दिन ढल जाएगा
जब घमंड दूर होगा तेरा
आशिक तेरा कही ओर निकल जाएगा


सुना है कि अब आपके पास सब 
कुछ है और उसके साथ घमंड भी है


शिक्षा का सम्पूर्ण आधार ही घमंड की 
समाप्ति और स्वाभिमान का विकसित होना है




सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए
अक्सर खूबसूरत चेहरे के 
पीछे तो घमंड ही छिपा होता है




आंसुओं की बुँदे हैं या 
आँखों की नमी हैं ,
न ऊपर आसमां न नीचे जमीं हैं 
ये कैसा मौड़ हैं ज़िंदगी का 
उसी की जरूरत हैं और 
उसी की कमी हैं !!!


गुरुर तो होना था हमारो 
मोहब्बत को देखकर
मगर वो अपनी कदर 
देखकर हमारी कीमत भूल गए


वक्त वक्त की बात
आज तुम्हारा है
इसका मतलब ये नही कि
कल भी तुम्हारा ही हो


घमंड और अहंकार की वजह से 
इंसान खुद ही अपने रिश्तों को
बिगाड़ लेता है


ये रात भी गुजर जाएगी,
इस रात की महफ़िल का घमंड मत् करना।


ज़िंदगी में दो चीजों पर कभी भी तुम घमंड मत करना 
पैसा और सूरत , क्योंकि 
गरीबी आते देर नहीं लगती 
और छोटा सा हादसा आपकी यह सूरत कभी भी बिगाड़ सकता हैं !!!


अरे सुन पागल
हम किसी लड़के को मजबूर 
नहीं करते की वो हमसे प्यार करे
वो तो कमबख्त Personality इतनी धासु है की
लड़के अपने आप खींचे चले आते है


अपनी सफलता पर गर्व 
महसूस करें घमंड नहीं


Attitude घमंड तोड़ने वाली शायरी in Hindi



मैं उसके प्यार में पागल होता रहा,
और मैं उसका प्यार था 
उसे इसका घमंड होता रहा।


ना इज्जत कम होती
 ना शान कम होती ,
जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं ,
वो बात हंस के बोली होती तो 
तुम्हारी खूब तारीफ होती !!!


लोगो को मतलबी रिश्ते 
बनाने में बहुत मज़ा आता है
मतलब निकलने के बाद आना
जाना ही बंद कर देते हैं


घमंड ना कर इतना मेरे दोस्त
कस्ती तो सबकी डूबती है


हमारी औकात,,?
बेटे पुरे  के पुरे बिक जाओगे।


जो आपको झुकाने के लिए 
किसी भी हद तक चले जाए,
उनके आगे किसी क़ीमत पर मत झुकना,
यह घमंड नहीं आत्मसम्मान की बात है।,



संकल्प जब भी लो कुछ 
अच्छा काम करने का,
तो उसे हो जाने के बाद शपथ 
ज़रूर लेना घमंड न करने का।


अब यह दुनिया मुझे प्यारी लगने लगी है,
अपने तो अब अकड़ में रहने लगे हैं।


इंसान का जब सही वक्त हो तब घमंड नहीं करना चाहिए
हमेशा इंसान बनकर 
रहना चाहिए पर किसी का 
दिल नहीं दुखाना चाहिए


किसी पर शक करके 
बर्बाद होने से अच्छा है
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ


घमंड से भी अक्सर 
खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते 
कसूर हर बार गलतियों की नहीं होता


अमीरों की हस्ती में गलती 
से हमारी दोस्ती हो गई
आज सर पटक पटक कर रो रहे हैं
ये हमसे कौन सी गलती हो गई


कभी भी अपनी दौलत-शौहरत 
पर घमण्ड न करना
यहाँ कोई अमर नही

अपने हद में रह के करना
प्यार हो चाहे घृणा
वरना तुम गुरुर से अपने
खाक में खुद मिल जाओगे


जो तूने कहा उसे मैं 
सिर झुका कर मान लेता 
बस ये घमंड में 
नहीं हसकर कहा होता


उसे गैरों का होता 
देख मेरा दिल रोता है
उसे अपने मर्द होने पर घमंड होता है


घमंड न करना अपनी दौलत प
याद रखना एक दिन सब छोड़कर
हमें मिट्टी में मिल जाना है


उसकी नज़रे झुकी थी पर 
उसकी सादगी में गुरूर पूरा था





एक बात याद रखना 
घमंड के दिन चार होते है
समय जब आता है न तब 
हर तरफ से वार होते है


ना इज्जत कम होती ना शान कम होती
जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं
वो बात हस के बोली होती 
तो तुम्हारी खूब तारीफ होती

जिंदगी में चाहे कुछ 
भी कर लो पर घमंड मत करना,
क्योंकि पत्थर को पानी में 
डालने पर वह डुब जाता है।,



आज भी दो प्यार करने वालों में बातें बंद है,
प्यार कम है ये वजह 
नहीं इस चुप्पी की,
घमंड ज्यादा है ये इसकी वजह है।,



फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,
अगर गर्व और घमंड में फ़र्क़ ही न पता चले।,

मिट्टी का तन है
उसमे भी बहुत घमंड है


खुद को खुदा मत समझ ऐ बंदे
घमंड के पर ज्यादा
दिनों तक नहीं चलते


हर रोज़ मुझे नया कहते हो 
और खुद घमंड में रहते हो


घमंड में इंसान अक्सर ही सही 
गलत का फर्क करना भूल जाता है


ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश में 
वो घमंडी हो गए और हम हैं कि
आज भी उनके घमंड पर घमंड करते हैं


लोग कीचड़ से इसलिए बचकर निकलते हैं ,
की कहीं कपड़े खराब ना हो जाये 
और कीचड़ को घमंड हो जाता हैं 
की लोग उनसे दर रहे हैं !!!


घमंड से हर कोई दूर होता है
एक ना एक दिन तो 
घमंड चूर होता है


ना ही तेरी शान कम हो जाती
ना ही रुतबा कम हो जाता
गुस्से में जो कहा था
वही बस हंसकर कहा होता


अपने लिए नहीं तो उन 
लोगों के लिए कामयाब 
बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं


हर रोज़ मुझे नया कहते हो 
और खुद घमंड में रहते हो


उसे घमण्ड था के 
वो इश्क में नहीं है,
मैने उसकी ये गलतफ़हमी भी दूर कर दी।



दोस्तों घमंड करना एक अच्छी बात हो सकती है लेकिन इंसान को इतना ज्यादा घमंड भी नहीं करना चाहिए कि वह रिश्तों की कदर करना ही छोड़ दे। इंसान को अपनी औकात में रहते हुए ही घमंड करना चाहिए। इंसान को अपनी औकात से बाहर घमंड नहीं करना चाहिए। अगर आपको भी हमारे द्वारा लिखा गया यह Ghamand Shayari in hindi लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। 
Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने