नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी कड़वा सत्य शायरी पढ़ना पसंद है तो हम आपका इस लेख में स्वागत करते हैं। इस लेख में हमने आपके लिए Kadwa sach shayari, कड़वा सच अनमोल वचन, कलयुग का कड़वा सच, कड़वा सच शायरी इमेज साझा की है जिन्हें आप पढ़ने के साथ-साथ अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो।
बहुत से ऐसे अनमोल वचन शायरियां होती है जो कि हमें पढ़ना पसंद होती है इन Kadwa sach shayari में हम जीवन का कड़वा सच के बारे में जानते हैं। इस लेख को पढ़कर आप अपने आसपास के व अपने समाज के बारे में कुछ ऐसी बातें जान पाओगे जो कि अभी आप नहीं जानते हो। अगर आपको जीवन के कड़वे सच के बारे में जानना है तो आपको यह लेख आवश्यक पढ़ना चाहिए। आप इस लेख को बिना समय गवाएं पढ़ना आरंभ कर सकते हो
Kadwa sach shayari (कड़वा सच शायरी)
लोग उपवास सिर्फ अन्न का करते हैं
जबकि दिल मे जहर
लोभ, लालच, क्रोध, बुरे विचार ही घोलते हैं।
लोग अधिक खुशीं मे नजर
और अधिक दुख मे नमक जरूर लगाते हैं
राष्ट्र अमीरों के लिए है
राष्ट्रवाद गरीबों के लिए है💀
जिम्मेदारियों की भी एक खूबी होती है
यह आपको बिगड़ने नहीं देती है।
इंसान की बडी अजीब फितरत हैं
मरे हुए पर तो रोता है और जिन्दे इंशान को रूलाता हैं।
दुनिया की सबसे बेहतर दवा जिम्मेदारी है,
एक बार लेके तो देखिये
जिन्दगी भर थकने नहीं देगी
जीवन का एक बड़ा सत्य यह है कि
आग अपने ही लगाते हैं
फिर चाहे लाश हो या जिंदगी !!🖤🥀
Kadwa sach shayari in Hindi
गलों के झुंड मे समझदारी
दिखाना भी पागलपन ही हैं।
एक बात हमेशा याद रखना कि
हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते
कुछ लोग आपसे इसलिए
भी नाराज़ हैं क्योंकि
क्योंकि आप हमेशा सच बोलते हो।
खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है
बाप का कारोबार
जब से बेटे ने संभाला है
बेटा समझ रहा है
उसने बाप को पाला है।
Kadwa sach Quotes in Hindi
जब बेटी बीमार हो तो
बड़ा दुख होता है
मगर बहू बीमार हो जाए तो ड्रामा लगता है।
कड़वा है मगर सच है।
आईने के सामने सजता
सवरता हैं हर कोई
मगर आईने की तरह
साफ दिल रखता नहीं कोई
किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते।
मरने के लिए थोड़ा सा जहर काफी है
मगर जीने के लिए बहुत सारा जहर पीना पड़ता हैं।
Kadwa sach shayari on life
मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है
तभी तो मतलब के बाद
रिश्ते हल्के हो जाते है।
ऊधार दीजिए मगर सोच समझकर
क्योंकि अपने ही पैसे भिखारी की
तरह मागने पडते हैं।
आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए
पहले मरना पडता है।
इस जमाने मे वफा की तलाश मत करो
वो दौर और था जब मकान कच्चे
मगर इंसान सच्चे हुआ करते थे।
तभी तक पूछे जाओगे
जब तक काम आओगे
क्योंकि चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तीलियाँ
कलयुग का कड़वा सच शायरी
इंसान घर बदलता है रिश्ते बदलता है
दोस्त बदलता है,
मगर फिर भी परेशान रहता है
क्योंकि वो खुद को नही बदलता।
याद रहे तारिफो के पुल के नीचें
हमेशा मतलब की नदी बहती है।
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म!
पहले आयु मे बडे का सम्मान होता था
अब आय मे बडे का सम्मान होता है
लालच और झूठ
हर किसी को गद्दार बना देता है
जब जिन्दगी मे
नये लोग आ जाते हैं तो
पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग।
लोग आपके पास तब नहीं आते
जब आप दुखी हो
बल्कि वो आपके पास तब आते हैं
जब वो खुद दुखी होते हैं।
जिंदगी का कड़वा सच शायरी
अगर कोई भी व्यक्ति
आपको छोटा नजर आ रहा है
तो या तो आप उसे
दूर से देख रहे है
या फिर गुरूर से।
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज
नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की
नजरें और नियत बदल जाती हैं।
हवस मिटाने के लिए तो लोग जाप पात को नहीं देखते
जबकि शादी के नाम पर तो लोग कुंडली तक मिलवा लेते हैं।
सच को अनसुना करते हैं लोग
जबकि झूठी बातें को बहुत उछालते हैं लोग
संसार में सभी महिलाएं
अपने बेटे को श्रवण
बनाना चाहती हैं लेकिन
अपने पति को श्रवण बनते नहीं देख सकती
आजकल मन देखकर नहीं
मकान देखकर मेहमान आते हैं💯
दोस्तों अगर आपको यह Kadwa sach shayari लेख पढ़कर कुछ जानने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें। इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो आपके दोस्त भी इस पोस्ट को पढ़कर जीवन के कड़वे सच के बारे में जान पाएंगे।