खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line | Khatu shyam shayari in Hindi

दोस्तों आप भी पढ़ना चाहते हो खाटू श्याम शायरी को व आप भी तलाश कर रहे हो बाबा खाटू श्याम की बेहतरीन शायरी (Khatu shyam shayari) की तो आप सभी का इस लेख में हम स्वागत करते हैं। इस पोस्ट में हमने बाबा खाटू श्याम जी पर बहुत ही अच्छी शायरियां लिखी है जो कि आप अगर पढ़ते हो तो यह शायरियां आपके दिल को छू जाएगी। यह लेख लिखने का हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जो भी बाबा खाटू श्याम का भक्त है उस तक हमारे द्वारा लिखी गई बाबा खाटू श्याम की शायरी, खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line, Khatu Shyam Shayari copy paste in Hindi पहुंच सके। 

खाटू श्याम जी के भक्तों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाने के लिए बाबा खाटू श्याम की शायरियों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है इसी आवश्यकता को देखते हुए हमने यह लेख बाबा खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए लिखा है। आप बाबा खाटू श्याम के दीवाने हो तो आपको यह लेख आवश्यक पढ़ना चाहिए। 

Khatu shyam shayari


क्यो तलाश कर रहे हो…इश्क मोहब्बत प्यार की
खाटू श्याम जी की भक्ति करो, सब कुछ मिलेगा। 

Khatu shyam shayari



सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ खाटू श्याम जी की,
और मेरे दिल को सुकून मिल जाता है। 


हे खाटू श्याम जी आपकी भक्ति ने दिया सुकून इतना,
कि आपके अलावा कोई अच्छा नहीं लगता।  

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी



अब हमे सिर्फ मेहनत करनी है। 
हमारा ख्याल तो खाटू श्याम जी महाराज रख लेंगे। 


प्यार को तू आधार बना,
दुनिया को परिवार बना।
खाटू श्याम जी की भक्ति कर 
अपने आप को सही इंसान बना। 


हम दीवानों  का पता 
पूछना.. तो पूछना यूँ ..., 
कि वह खाटू श्याम जी के दीवाने कहां रहते हैं। 


Khatu shyam shayari in Hindi



खाटू श्याम जी को ये सारा ज़माना चाहता है
हर शख्स उन्हें, पाना चाहता है। 
पर खाटू श्याम जी महाराज उसे अवश्य मिलते है 
जो उन्हें दिल से चाहता है। 


भक्ति अगर सच्ची हो तो 
खाटू श्याम जी जरूर मिलते है। 


खाटू श्याम जी का हाथ पकड़ने की बजाय, 
अपना हाथ खाटू श्याम जी को पकड़ा दीजिये,
हम Galti से हाथ छोड़ भी सकते है, 
किन्तु खाटू श्याम जी पकड़ेंगे तो कभी नहीं छोड़ेंगे..
जय खाटू श्याम जी महाराज। 

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line


मैं आवारा सा इक परिंदा
खाटू श्याम जी महाराज आए आशियाना बनके

जब हम खाटू श्याम जी के दर पर गए…
वाफिस आने के मन ही नही किया।  

मैं गमों से भरा हुआ था
खाटू श्याम जी आए खुशी बनके


मैं अंधेरों से घिरा हुआ था
खाटू श्याम जी महाराज आए रौशनी बनके

Khatu Shyam Shayari copy paste in Hindi


प्रेम का सबसे सुंदर रूप खाटू श्याम जी है
जितना देखोगे उतना गहरा प्रेम हो जायेगा। 

आज तुझ को Tum से ही 
चुराने का इरादा है। 
हे खाटू श्याम जी तुम्हारी भक्ति में रात भर जागने का इरादा है। 

मोहब्बत शायरी श्याम बाबा


मैं ज़ाहिल था ज़हालत से भरा हुआ 
खाटू श्याम जी आए मेरी तालीमी किताब बनके

मैं एहसासो से वाकिफ ना था
खाटू श्याम जी महाराज आए मेरी एहसास बनके
खाटू श्याम जी की शायरी
मैं जख्मों से घायल था
खाटू श्याम जी आए तबीब बनके

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी


मैं दीवारों से लग कर रोता था 
खाटू श्याम जी आए मेरा सहारा बनके

एक दिन हमने भी बदल
दिया किरदार अपना
अब हम इश्क मोहब्बत नहीं 
खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति करते है। 

मंजिल भी तुम हो और मुझे तलाश भी तुम्हारी ही है। 
हे मेरे खाटू श्याम जी महाराज अब मेरी इस zindagi में तुम्ही सब कुछ हो। 

खाटू श्याम जी शायरी हिंदी




मुझे अब खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति की लत लग गई है
मैं झूठी मोहब्बत के दावे नही करता। 



जिसे सोचने मात्र से ही मेरे चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वह नाम खाटू श्याम जी महाराज का है। 

मैं फकत कांटो को जानता था
खाटू श्याम जी आए महकता हुआ गुलाब बनके

Khatu shyam shayari 2 line


मैं मौत की तलाश मे था
खाटू श्याम जी आए जिंदगी बनके

किसी की याद आए तो 
झट से फोन कर लीजिए, 
खाटू श्याम जी महाराज की याद आए तो सिर्फ याद कर लीजिए।  

उससे जब मैं बिछड़ा तब जाकर ये मालूम हुआ है ,
इस दुनिया में इश्क, मोहब्बत से अच्छा तो खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति अच्छी है।


खाटू श्याम शायरी हिंदी Attitude


बड़ा खामोश रहता था मै।
फिर खाटू श्याम जी महाराज की भक्ति करने लगे। 
अब जिंदगी में मजे ही मजे है। 
खाटू श्याम जी महाराज शायरी

मुझे अब खाटू श्याम जी की 
भक्ति की लत लग गई है
मैं अब इश्क मोहब्बत की 
बाते नही करता। 


तुम्हारे नाम के सिवा अब 
और क्या ही आयेगा।"
हम तो कर पल खाटू श्याम जी, खाटू श्याम जी बोलते है 
इस के अलावा हमे और कुछ आता भी नहीं। 



दिल नहीं लगता अब महफ़िलों मे मेरा
अब दिल तो खाटू श्याम जी के भजन में लगने लगा है। 


दोस्तों आपको यह बाबा खाटू श्याम शायरी लेख पढ़कर अगर मजा आया है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो कि बाबा खाटू श्याम जी के भक्त हैं और उन्हें भी आपकी ही तरह बाबा खाटू श्याम जी की शायरी पढ़ना पसंद है। जितने ज्यादा भक्तों तक हमारे द्वारा लिखी गई बाबा खाटू श्याम शायरी पहुंचेगी हमें भी उतनी ही खुशी मिलेगी। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने