New 190+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी | Success motivational shayari in hindi

Success motivational shayari की तलाश करने वालों के लिए हम लेकर आए हैं बहुत बेहतरीन Success motivational shayari का संग्रह। दोस्तों अगर आपको भी हिंदी भाषा में मोटिवेशनल शायरियां पढ़ना पसंद है तो आपको यह Success motivational shayari in hindi अवश्य पढ़नी चाहिए। 

आप अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं वें सफलता पाने के लिए मोटिवेट होना चाहते हैं। तो आपको यह Success motivational shayari, मेहनत मोटिवेशनल शायरी, success मोटिवेशनल शायरी in hindi, जरूर पढ़ने चाहिए। आप अपना बिना समय गवाएं सक्सेस मोटिवेशनल शायरी लेख को पढ़ना आरंभ कर सकते हो। 


Success motivational shayari | सक्सेस मोटिवेशनल शायरी


जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|

कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है|

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|

हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती|


हमारे इस जीवन का सबसे बड़ा गुरू 
वक्त होता है क्योंकि जो सब कुछ वक्त सिखाता है 
वो कोई नहीं सिखा पाता|

जब तक किसी भी काम को 
हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है|

उम्र को अगर हराना है तो अपने अंदर के शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले,
मन उड़ता परिंदा रखिये|

कभी हार मत मानो,
क्योंकि आप यह नहीं जानते कि आपकी अगली कोशिश 
कितनी कामयाब हो सकती है|

अपने द्वारा देखे सपनों को साकार करने का 
सबसे अच्छा तरीका है,
जाग कर काम करना|

Success motivational shayari in hindi


सफलता का यशस्वी भव 
तिलक लगाने के लिए जीवन में मेहनत रूपी 
तपस्या करनी ही पड़ती है|

जीवन में मंज़िल उन्हीं को मिलती है 
जिनके सपनों में भी जान होती है,
पंख से कुछ भी नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है|

कामयाबी के सफर में धूप का भी बहुत ही ज्यादा महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही इंशान के कदम रुकने लगते हैं|

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन जीवन में हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है|

जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं|

जीवन में सबसे बहुत बड़ी खुशी 
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि 
आप नहीं कर सकते|

तुम खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो… 
सहारे कितने भी सच्चे हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं|

मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन (Motivational Shayari 2 line)



सपने देखने वालों के लिए रात बहुत छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन|

सपने वो नहीं जिन्हे हम सोने के 
बाद देखते हैं,
बल्कि वो जो हमें सोने नहीं देते|

हार मानने से पहले हमेशा खुद से 
यह सवाल पूछें: ‘मैंने सब कुछ किया क्या?’

जीवन में सफलता पाने के लिए 
आपको अपने आप पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए|

हर बड़ी उपलब्धि एक 
छोटे से कदम से शुरू होती है,
बस उसे उठाने का साहस होना चाहिए|

जुनून मोटिवेशनल शायरी


दूसरों से तुलना करने के बजाय,
खुद की तुलना आप अपने बीते हुए कल से करें|

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है|

Success motivational shayari



पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त..!!!


सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!


वक्त से लड़कर और 
अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले।

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

Success motivational shayari



जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।


उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।


अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर


Success motivational shayari




संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!


बहुत ज्यादा मुश्किलें हैं रास्ते में मेरे, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मेरा, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।


वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें की क्या हमारे दिल में है।


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।


तू बस मेहनत कर, गर न मिली मंज़िल,
तो मलाल न रहे!


जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है। 


तुम्हारी कामयाबी के पीछे 
सबसे बड़ा हाथ 
किसी और का नहीं,
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है..!!

हमेशा अपने मन की किताब को  तुम ऐसे इंसान के सामने खोलना,
जो पढ़ने के बाद समझ सके..!!!


असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।


छोड़ दो किस्मत कि 
आप बात अगर कठिन मेहनत
है तो लकीरो से भरा है आपका हाथ!


असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो।


वक्त बता सकता है की आपके पास 
कितनी दौलत है,
लेकिन दौलत यह कभी नहीं बता सकती 
आपके पास कितना वक्त है..!!!


बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
मगर मासूमियत छिन लेता है।


खुदी को कर बुलंद इतना के 
हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के 
बता तेरी रज़ा क्या है।


उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी,
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी!


परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के जो खर्चे है आपको ही उठाने है, लोगों को नहीं।


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!


कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो।

Success motivational shayari




लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।


तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।

मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स



जिंदगी में तुम रिस्क लेने से कभी भी मत डरना, 
जीते तो जित मिलेगी,
अगर हारे तो सिख मिलेगी!


इंसान तकलीफ में सिर्फ तकलीफ देता है,
लेकिन भगवान तकलीफ में साथ देते हैं..!!!


विदाई की घडी है, 
हर आँख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है!


रुकावटें तो आती है सफलता की 
राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही 
लेता है जो हार नहीं मानता।


नसीब तेरी हथेली पर है, 
तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थरों की 
तलाश करता है। 

Success motivational shayari



सब कुछ दाव पर 
लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते..!!!

दोस्तों आपको यह सक्सेस मोटिवेशन शायरी लेख पढ़कर कैसा महसूस हो रहा है हमें कमेंट में अवश्य बताएं। आपको इस लेख से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटिवेशन मिला है तो आप इस लेख को उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हें मोटिवेशन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।  

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने