130+ प्यार भरी शायरी दो लाइन | Pyar Bhari Shayari 2 line

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और आपको भी प्यार भरी शायरी दो लाइन (Pyar Bhari Shayari 2 line) की तलाश है तो आप इस लेख को पढ़ लीजिए आपकी यह तलाश खत्म हो जाएगी। इस लेख में हमने आज तक की सबसे बेहतरीन प्यार भरी शायरी संग्रह आपके साथ साझा की है। इन शायरियों में हमने बहुत से ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो कि आपके दिल को छू जाएंगे। आप भी शायरी पढ़ने के शौकीन है तो आपको यह लेख आवश्यक पढ़ना चाहिए। इस लेख में आपको लगभग सभी प्रकार की Pyar Bhari shayari शायरियां पढ़ने को मिल जाएंगे। 

जब भी किसी लवर का मूड रोमांटिक होता है तो वह अपने प्यार को रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन ही शेयर करता है। आप भी इस लेख की शायरी को अपनी प्रेमिका को शेयर कर सकते हो। आप इस लेख की शायरी को अपनी प्रेमिका को शेयर करते हो तो यह आपके आपस के प्रेम को ज्यादा बढ़ा देगी। 


प्यार भरी शायरी दो लाइन (Pyar Bhari Shayari 2 line)

Pyar Bhari Shayari 2 line



दिन बदले, महीना‌ बदला और बदल गया साल ।
पर नहीं बदला तो मेरा उसके लिए प्यार।। ❤️

Pyar Bhari Shayari 2 line



सच्ची मोहब्बत मेरी
 तुम जब पहचान लोगे 
मुहब्बत क्या है ये भी मान लोगे,

Pyar Bhari Shayari 2 line



मेरी जिंदगी का बो शक्स हो तुम
 जिस पर मैं आख बंद करके भरोसा करती हूं 

Pyar Bhari Shayari 2 line



नासमझ और पागल ही प्यार करते हैं... 
  बाकी सब तो समझौते का व्यापार करते हैं..., 

Pyar Bhari Shayari 2 line



मुझे तेरे प्यार में ऐसी जबरदस्ती चाहिए
मैं जो छोड़ दूं हाथ तो तू बाहों में भर ले मुझे
♥️♥️

Pyar Bhari Shayari 2 line



आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं।

Pyar Bhari Shayari 2 line



तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है।

Pyar Bhari Shayari 2 line



तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी।

Pyar Bhari Shayari 2 line



 जिंदगी हो तो तेरे साथ हो 
और अगर मौत हो तो तुमसे पहले हो..! 

प्यार भरी शायरी दो लाइन Hindi

Pyar Bhari Shayari 2 line



तेरे प्यार का असर अब मुझपर ऐसा है,
जैसे बहारों में फूलों का रंग बहुत सुंदर और गहरा हो जाता है।

 पल पल तुझे याद करना,
अब हर पल की आदत बन गई हैं..!! 

हर मोड़ पर मेरी जिंदगी में कोई नया सफर शुरू होता है,
पर कुछ ऐसे मोड़ भी आते है, जो दिल में हमेशा बसे रहते हैं।

ख्वाबों की दुनिया में अब मेरा खो जाने का दिल करता है,
पर हकीकत की है की ज़मीन पर लौटना भी जरूरी लगता है।

बेगुनाह होकर भी गुनहगार हो गए. 
तेरे से दिल लगाकर. हम कर्जदार हो गए….❤🥰💞

हर बात तेरी जैसे मेरे इस दिल को छू जाती है,
जैसे बारिश की ये बूँदें धरती से मिल जाती हैं।

मोहब्बत को तेरे साथ मुकम्मल कर लूं,
जैसे तारे अपनी रात पूरी कर लूं।


ख्वाहिशें भी अजीब होती हैं,
जितना छुपाओ, उतनी ही 
निखर कर सामने आती हैं।

प्यार भरी शायरी दो लाइन फोटो


दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है, वो बस नज़र आती।

तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में चीनी के कुछ दाने मिल जाते हैं।

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई हमको भूल रहा है धीरे धीरे….🥰💞

तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है।

तेरे साथ हर लम्हा जन्नत सा लगता है,
जैसे रूठे खुदा को हमने फिर से मना लिया है।

तेरा साथ मिले तो जिंदगानी हसीन हो,
जैसे सूखे गुलाब पर शबनम की बूँद हो।

तेरे बिना ये दिल अधूरा सा लगता है,
जैसे बिना रंग के कोई सपना लगता है।

तेरे इश्क में सब कुछ भूल जाते हैं,
जैसे हम पतंग हवा में 
अपनी डोर भूल जाते हैं।

तेरे बिना दिल को करार नहीं मिलता,
जैसे सूखे फूल को बहार नहीं मिलता।

तेरे नाम से ही अब 
मेरी सुबह होती है,
जैसे सूरज की किरणों से 
दिन की शुरुआत होती है।

तुझसे बातें करने का दिल करता है,
जैसे सागर से मिलकर नदी बहती है।

अनकही बातों का भी एक सफर होता है,
जो अक्सर दिल से होकर गुजरता है।

कभी ऐसा लगता है, 
जैसे रास्ते खत्म हो गए हों,
फिर अचानक कोई नई दिशा मिल जाती है।

दिल के आईने में छुपी कुछ दरारें हैं,
जिनमें वक्त की रेत भरने का हमेशा इंतजार रहता है।

तुम एक रोज़ मेरे इस 
श्रृंगार का हिस्सा बन जाना,
ऐसा करना तुम मेरी 
माँग का सिंदूर हो जाना…🥰💞

तुझसे मिलकर खुशियों का साया मिल गया,
जैसे रात को चाँद का साया मिल गया।

तेरी हंसी में जैसे 
जन्नत का नूर हो,
जैसे हर दर्द से 
दिल को कोई दूर हो।

तेरे बिना ये दिल उदास रहता है,
जैसे बिन सुर के कोई साज़ रहता है।

रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन


तेरी आँखों में बसा है जो ख्वाब मेरा,
उसे पूरा करना अब हक है मेरा।

प्यार तेरा ऐसा नशा है मेरे लिए,
जैसे किसी शायर के लफ्ज़ों में ख़्वाब हो।

दिल ने तुझसे जो वादा किया है,
उसे पूरा करने का इरादा किया है।

तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
जैसे बिना धागे के माला बिखर जाती है।

तुझसे मिलकर दिल ने ये जाना,
जैसे समंदर में कोई किनारा मिल जाना।

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए।.

मुझे मेरे मुक़द्दर पर इतना यकीन तो है
तुझको भी मेरे लफ़्ज़, मेरी बात चाहिए।.

मैं खुद अपनी शायरी को क्या अच्छा कहूँ
मुझे तेरी तारीफ, तेरी दाद चाहिए।.

तुम मेरा वो प्यार हो.... 
जिस पर मैं आंखें बंद करके भरोसा करती हूं...!!


काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती.

सपनों में ही देख लेते हम आपको
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी न होती.

ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी.

बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की 
सुरखियां हमारे होंठों के साथ होगी.

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते
हम आपसे खफा हो नहीं सकते.

आप बेशक हमें भूल कर सो जाएं
मगर हम आपको 
याद किए बिना सो नहीं सकते.

आँखें तो प्यार में 
दिल की जुबान होती हैं
चाहत तो सदा बेजुबान होती है.

प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना
सुना है दर्द से चाहत और ज्यादा बढ़ जाती है.

हर लम्हा, जैसे एक तस्वीर हो,
जिसे दिल की दीवार 
पर सजाने का मन हो।

कभी फुर्सत में जब 
दिल से बात होती है,
हर अक्स में कुछ 
नए रंग दिख जाते हैं।

 है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा…..❤🥰💞

दिल ने तुझसे वफा की, 
ये बात है पक्की,
जैसे बादलों में छिपी हो 
बारिश की धुन साफ़।

तेरे प्यार में खो जाना चाहती हूं,
जैसे समंदर में लहरों 
का साहिल से मिल जाना।

Shayari On Love


तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है।

तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे।

प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है।

वादे का तो पता नहीं..!!
लेकिन____ 😘😘
जब तक जिंदगी रहेगी 
तब तक तेरे रहेंगे ।।।।
❤️❤️

गुण मिले तो शादी होवे,
अवगुण मिले तो यारी..
गर मिल जाए दोनों,
तो होवे प्यार की बीमारी...😄❤️


फूल उसने दिया प्यार से,
प्रेम की इक पहल हो गई।

चलो ना प्यार में कुछ कर गुजर जाये 
जब भी इश्क की बात हो 
हम दोनों का नाम आए...🫣😁



बहुत 💋प्यार आता👩🏻 है 
उस पर जब वो 😢रोते हुए कहती हैं ।,,,,
बहुत👋🏻 मारुंगी हा 🤔अगर मुझे 💔छोड़कर गये तो.. 😍😘



दोस्तों क्या आपने इस लेख कि प्यार भरी शायरी पढ़ ली है? अगर हां तो आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिन्हें इस प्रकार की प्यार भरी शायरी की तलाश है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट कि प्यार भरी शायरी वाकई में पसंद आई है। 
Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

और नया पुराने